(Yamunanagar News) यमुनानगर। रेड क्रॉस समिति, यमुनानगर की ओर से जे.एम.आई.ई.टी.आई. कॉलेज, रादौर में एक दिवसीय फस्र्टएड एवं डिजास्टर मैनेजमैंट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंट जॉन एम्बुलैंस (इण्डिया), यमुनानगर की ओर से शशी भूषण,जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन उपायुक्त एंव प्रधान कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है। भारतीय रैडक्रास समिति,हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के निर्देशानुसार रणदीप सिंह, सचिव रेड क्रॉस समिति, यमुनानगर की देख रेख में जिले की सभी शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविरों में विधार्थियों को किसी व्यक्ति को चोट लगने पर किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकती है
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में विधार्थियों को किसी व्यक्ति को चोट लगने पर किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकती है के साथ-साथ हर्ट अटैक के दौरान कृत्रिम श्वांस देने की विधि, फ्रेक्चर एवं रक्त स्त्राव रोकने में पट्टियों का उपयोग, घायल व्यक्ति को सही प्रकार से मानव स्टे्रचर द्वारा चिकित्सक संस्थान या एम्बुलैंस तक पहुंचाने की विधि, सांप काटने एवं आग लगने व पानी में डूबने पर बचाव के तरीकों के बारे बहुत बहुमूल्य प्राथमिक सहायता की जानकारी व्यावहारिक तौर पर दी गई। इस अवसर पर कॉलेज की यूथ रैडक्रास काउंसलर डॉ0नीति सखूजा ने कहा कि दुनिया भर में घायलों एवं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के जीवन को बचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को फस्र्ट एड की जानकारी दी जानी अनिवार्य है।
इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ0 विवेक शर्मा ने रैडक्रास के इस जनहित व पुनित कार्य के लिए सराहना की और कहा कि उनका शिक्षण संस्थान इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर समय-समय पर लगाता रहता है ताकि विधार्थियों को जागरूक किया जा सके और घायल व्यक्तियों को समय पर प्राथमिक चिकित्सा देकर उसके बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति के वाहन में फस्र्ट एड किट होनी चाहिए ताकि आवश्यकता पडऩे पर उसका उपयोग किया जा सके।
यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का किया जा रहा प्राथमिकता से हल : उपायुक्त मनदीप कौर