(Yamunanagar News) साढौरा। ज्ञानी सतनाम वाली गली में स्थित घई स्नैक्स की दुकान में सोमवार देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग के कारण दुकानदार दानी घई का लाखों का नुक्सान हो गया है। दानी घई ने बताया कि सुबह दुकान से निकलते धुंए को देखकर उन्होंने दुकान खोली तो अंदर धुंआ छाया हुआ था। उन्होंने लोगों की मदद से प्रयास करके आग पर काबू पाया।
जांच करने पर दुकान में लगे सभी उपकरण क्षतिग्रस्त हुए पाए गए। वहीं आग के कारण दुकान में रखा राशन, क्रॉकरी व अन्य सामान राख हो चुका था। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। दानी घई ने इस बारे में पुलिस को शिकायत की है। कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य व पार्षद सजल सेठ ने बताया कि नुक्सान का आकलन करके दुकानदार को मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसम्बर को की जाएगी आयोजित