(Yamunanagar News) रादौर। कर्मयोगी एसोसिएशन व ग्रामीणों की ओर से रविवार को गांव अलाहर में शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर 5वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ इंसाफ मंच के प्रदेश अध्यक्ष व समाजसेवी भीम सिंह राठी, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान विक्रम सैनी व भाजपा नेता अनुराग कांबोज ने मुख्यातिथि के तौर पर किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी सेवाएं दी। रक्तदान शिविर में 105 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं ग्रामीणों ने पौधारोपण कर सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। मुख्यातिथि भीम सिंह राठी ने रक्तदाता को प्रमाणपत्र व पौधा देकर सम्मानित किया।
रक्तदान महादान, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए : भीम सिंह राठी
इस अवसर पर मुख्यातिथि भीम सिंह राठी ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। ग्रामीण युवाओं में रक्तदान शिविर को लेकर एक अलग ही जोश देखा जा सकता है। ग्रामीण युवाओं के कारण ही अधिकतर रक्तदान शिविर कामयाब होते है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में पौधे देकर पर्यावरण को संरक्षित करना एक अच्छी शुरूआत है। पर्यावरण सरंक्षक को लेकर रक्तदाताओ को 200 पौधे वितरित किए गए। रक्तदान शिविर का आयोजन एसोसिएशन के सचिव अमर सिंह पहलवान की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर अमरसिंह पहलवान, भीम सिंह राठी, संजीव पहलवान, रजनीश शास्त्री, मुकेश शास्त्री, पुशविंदर, राजपाल आदि मौजूद रहे।