खाद की किल्लत जल्द दूर न हुई तो किसान करेंगे प्रदर्शन : संजू गुंदियाना

0
225
Farmers will Protest if there is no Shortage of Fertilizers
Farmers will Protest if there is no Shortage of Fertilizers
प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
यूरिया खाद की समस्या को लेकर यमुनानगर डीसी पार्थ गुप्ता से भारतीय किसान यूनियन चुढूनी का शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना  की अध्यक्षता में मिला। आज धान की फसल लगाई का कार्य जोरों पर चल रहा है लेकिन किसान को फसल में डालने के लिए यूरिया खाद नहीं मिल रहा।

यूरिया खाद की सप्लाई नहीं हुई

पिछले तकरीबन 45 दिन से कोऑपरेटिव सोसायटी और फैक्स केंद्रों पर यूरिया खाद की सप्लाई नहीं हुई। प्राइवेट दुकानदार मनमर्जी के दाम पर और यूरिया के साथ अन्या प्रोडक्ट लगाकर किसानों को लूट रहे हैं। पिछली बार गेहूं बिजाई के समय किसान को यूरिया और डीएपी खाद की कमी रही डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन करने के बाद जिले में खाद की सप्लाई हुई।

किसानों ने डीसी से मुलाकात की 

इसी प्रकार जब किसान को धान की फसल के लिए यूरिया की जरूरत है लेकिन यमुनानगर जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत हो रही है। डीडीए एग्रीकल्चर से अनेक बार मिलने के बाद भी खाद की समस्या का हल नहीं हुआ। मजबूर होकर आज किसानों ने डीसी से मुलाकात की और कहा कि अगर जल्द ही यूरिया खाद की सप्लाई को ऑपरेटिव सोसाइटी में नहीं की गई तो किसान मजबूर होकर जिला सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर मंदीप रोड छप्पर, गुरवीर महासचिव, पवन नंबरदार, नवाब सिंह, मोहनलाल, जोगिंदर, ईश्वर टोपरा व ठाट सिह मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन