31 को किसान करेंगे टोल प्लाजा पर चक्का जाम

0
331
Farmers will Jam the Toll Plaza on 31st
Farmers will Jam the Toll Plaza on 31st

आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News:
संयुक्त किसान मोर्चा यमुनानगर की बैठक किसान नेता सुभाष गुर्जर की अध्यक्षता में जगाधरी में हुई। इसमें निर्णय लिया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जुलाई को शहीद ऊधम सिंह जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 11 से 3 बजे तक गदौला टोल यमुनानगर पर रोड जाम रहेगा।

आंदोलन से पहले करेंगे गांव-गांव प्रचार

सबसे पहले गांव-गांव प्रचार करने के लिए टीमों का गठन किया गया। गधौला टोल पर लंगर और बैठने के प्रबंध के लिए भी कमेटी का गठन हुआ। किसानों में इस बात के लिए भारी रोष है कि प्रधानमंत्री ने 9 दिसंबर 2021 को काले कानून वापस लेने के बाद जो वादे किए थे। उन पर आज तक कोई कमेटी गठित नहीं की गई। अभी तक भी किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस नहीं लिए गए। सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद गारंटी का कानून नहीं बनाया गया। लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से रौंदकर हत्या के लिए जिम्मेदार को मंत्री पद से नहीं हटाया गया है।

किसान नेताओं के खिलाफ कर रहे झूठा प्रचार

किसान आंदोलन के नेताओं को बदनाम करने के लिए सरकार की तरफ से झूठा प्रचार किया जा रहा है। अग्निपथ योजना नौजवानों से धोखा है। गुर्जर ने बताया की रोड जाम में किसान नौजवान व सेवानिवृत्त सैनिक भी भाग लेंगे। उन्होंने सभी किसान मजदूर व्यापारी कर्मचारी सभी समाजिक संगठनों से निवेदन किया कि 31 जुलाई को गधोला टोल पर अपनी फसल और नस्ल को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।

ये लोग रहे मौजूद

इसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सुभाष गुर्जर के अलावा संदीप संखेड़ा, सुभाष हड़तोल, पवन गोयल दामला, अखिल भारतीय किसान सभा से जरनैल सिंह सांगवान प्यारे, लाल तंवर किसान सभा हरियाणा के पदाधिकारी, रामकरण शर्मा, हरभजन सिंह संधू और फकीर चंद ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन