Yamunanagar News : धान की सीधी बिजाई पर किसान पाएं 4000 रूपये अनुदान : रामधारी  एटीएम 

0
128
Farmers should get Rs 4000 subsidy on direct sowing of paddy: Ramdhari
(Yamunanagar News) छछरौली। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग यमुनानगर द्वारा जिला कृषि उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य प्रताप डबास तथा उपमंडल अधिकारी डॉ अजय नरवाल के मार्गदर्शन में खंड प्रतापनगर के गाँव दसौरा में धान की सीधी बिजाई  डीएसआर शिविर का आयोजन किया गया। किसान परमिशन की अध्यक्षता रामधारी  एटीएम द्वारा की गई। उन्होंने बताया की किसानों द्वारा सीधी बिजाई करने पानी की बचत होती है यदि हम धान की सीधी बिजाई करते तो 1 किलो धान उगने में 2500 लीटर जल का उपयोग होता  है। यदि हम धान ट्रांस्पलांटिंग करते है तो 1 किलो धान उगने में लगभग 7000 लीटर पानी का उपयोग होता है। यदि हमें भविष्य के लिए जल बचाना है तो हमें धान की सीधी बिजाई करनी होगी। खंड कृषि अधिकारी डा हरेंद्र कम्बोज का  पूर्ण सहयोग रहा।
जिन किसानो ने धान की सीधी बिजाई की है। उन्हें सरकार द्वारा 4000 रूपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जायेगा। कोई किसान धान की सीधी बिजाई पर कितना भी अनुदान  पा सकता है । यदि हमें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना है तो हमें www.agriharyana.gov.in  पर चेक करते रहना  चाहिए ताकि पता चलता रहे कि कृषि विभाग में कौन सी स्कीम चल रही है तथा इसका लाभ हम कैसे प्राप्त कर सकते है । सभी किसानो को प्राक्रतिक खेती करने के लिए प्रेरित किया गया है । कैंप में लगभग 50 से 60 किसानो ने भाग लिया। मौके पर कृषि विभाग से सुरेश कुमार एटीएम ,सावन राम नम्बरदार ,संजय कुमार ,नकली राम ,प्रीतम पूर्व सरपंच आदि ने भाग लिया।