(Yamunanagar News) साढौरा। नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा बुधवार शाम को अनाज मण्डी के मेन गेट के बाहर लगे भाकियू पदाधिकारियों का बैनर उखाडऩा शुरू कर दिया। बैनर उखाडऩे की सूचना पाकर भाकियू के हलका प्रधान सतपाल मानकपुर एवं खण्ड प्रधान जनकराज पाण्डो किसानों को मौके पर लेकर पहुंचे। किसानों ने मौके पर पहुंचकर नगरपालिका कर्मचारियों का विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। नपा अधिकारियों द्वारा बैनर को दोबारा 2 दिन के अंदर लगाने के आश्वासन मिलने के बाद ही किसान शांत हुए।
शाम को सूचना मिली कि नगरपालिका कर्मियों द्वारा अनाज मण्डी गेट पर लगे भाकियू के बैनर को उखाड़ा जा रहा : सतपाल मानकपुर
सतपाल मानकपुर ने बताया कि उन्हें शाम को सूचना मिली कि नगरपालिका कर्मियों द्वारा अनाज मण्डी गेट पर लगे भाकियू के बैनर को उखाड़ा जा रहा है। किसानों द्वारा विरोध जताने पर नपा कर्मियों ने आधे उखड़े बैनर को बीच में ही छोड़ दिया और नपा प्रशासन ने 2 दिन के अंदर दोबारा से नया बैनर बनाकर लगाने का आश्वासन दिया। जनक राज पाण्डो ने बताया कि कस्बे के प्रत्येक चौक चौराहों पर राजनैतिक नेताओं के बैनर लगे हुए है। नपा कर्मचारियों को इन राजनैतिक दलों के नेताओं के बैनर को उखाडऩे का काम करना चाहिए। जबकि भाकियू एक गैर राजनीतिक संगठन है। उनके बैनर को उखाडऩा गल्त है। उन्होंने नपा कर्मचारियों को चेताया कि अगर दोबारा से भाकियू के बैनर को उखाडऩे का प्रयास किया तो नगरपालिका प्रशासन को किसानों का विरोध झेलने के लिए लिए तैयार रहना होगा। मौके पर मोहित सरावीं, प्रिंस सरावीं, संजू शामपुर, युनुस फाजलपुर, जसबीर शामपुर, कुलविन्द्र सिंह, गुलाब सिंह व यशपाल नौशहरा मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त