Yamunanagar News : धान की फसल को सुखाने के लिए जगह कम किसानों को भारी परेशानी

0
90
Farmers are facing a lot of problems due to less space for drying paddy crop
शहर की अनाजमंडी में उठान न होने से लगे धान के बैग के चट्टे।

(Yamunanagar News) रादौर। अनाजमंडी रादौर में धान का सीजन शुरू हो गया है। अनाजमंडी रादौर धान के कट्टो से अंटी पडी है। उठान न होने से आढ़ती अपनी दुकानों के आगे धान के कट्टे लगवाने पर मजबूर हो गए है। आढ़तियों की दुकानों के आगे धान के कट्टो की ऊंचे ऊंचे स्टॉक लगने शुरू हो गए है। वहीं अनाजमंडी में धान की आवक बढऩे से धान की फसल को सुखाने के लिए जगह कम पड़ गई है।

जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्केट कमेटी सचिव अमित कुमार ने बताया कि अनाजमंडी में उठान धीमा होने की मुख्य वजह मिलर्स द्वारा खरीद न करना रहा। खरीद एजैंसियां अपने स्तर पर उठान कर रही है। खरीद एजैंसियों द्वारा खरीद करने के बाद उठान किया जाता है। बीच में उनकी गाडिय़ां स्पेशल में उठान में लग जाती है। जिससे उठान पर सीधा असर पड़ता है।

उन्होंने बताया कि खरीद एजैंसियों को जल्द से जल्द उठान में तेजी लाने के लिए हिदायते दी गई है। जल्द से जल्द खरीद एजैंसियों द्वारा उठान की समस्या का समाधान कर लिया जायेगा। किसान रमेश चंद, राहुल, जितेंद्र, सुमित, सुखबीर, इंद्रजीत आदि ने बताया कि अनाजमंडी में उठान की समस्या गंभीर बनी हुई है। हर तरफ धान की फसल के कट्टे मंडी में देखे जा सकते है।

मंडी में धान की फसल के लिए आढ़ती जगह बनाने में लगे हुए है, जो पर्याप्त नहीं है। अनाजमंडी प्रधान संजय गुप्ता, आढ़ती सुशील बत्रा, शिवकुमार संधाला, वेदप्रकाश आदि ने बताया कि राइस मिल सेलर द्वारा सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की गुहार लगाई थी। परंतु सेलर मालिक व सरकार के बीच समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जिस कारण सेलर्स ने अनाजमंडी से दूरी बनाई हुई है। सरकारी एजैंसियां खरीद के बाद धान की फसल का उठान नहीं कर रही। जिस कारण मंडी में धान की फसल सुखाने के लिए जगह नहीं है। उन्होंने प्रशासन से उठान की समस्या जल्द से जल्द दूर किए जाने की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा