प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : ग्रे पेलिकन टूरिस्ट रिजॉर्ट में उच्च क्षमता वाले कृषि पर्यटन और होम स्टे विकास कार्यक्रम पर तीसरी संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के वन,शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने बताया कि हरियाणा पर्यटन अपनी कृषि पर्यटन और होम स्टे नीति के साथ ग्रामीण पर्यटन क्षेत्र के निर्माण की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि फार्म टूरिज्म और होम स्टे हरियाणा सरकार की अनूठी पहल है तथा पर्यटन उद्योग में नए मानक बनाने में एक लम्बा सफर तय करेगी। यह पर्यटको को ग्रामीण जीवन,हरियाणा की समृद्ध संस्कृति का अनुभव करने तथा उससे जुड़ने में मदद करेगा।
होम स्टे पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार 15 लाख रुपए का लोन देती है
उन्होंने बताया कि आज लोगों के पास पैसा तो काफी है शांति नहीं है। पर्यटन स्थान पर जाकर लोग तनावमुक्त होना चाहते है। उन्होंने बताया कि प्रताप नगर के प्रदीप पुनिया के फार्म हाऊस पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को मूलभूत सुविधा के साथ होम स्टे जैसी सुविधाएं दी जाती है। उन्होंने बताया कि होम स्टे पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार 15 लाख रुपए का लोन देती है। उन्होंने बताया कि होटल और होम स्टे में जमीन-आसमान का अंतर है। इस अवसर पर हरियाणा टूरिज्म के मैनेजिग डायरेक्टर डॉ. नीरज कुमार, प्रिंसीपंल सैक्टरी एमडी सिन्हा,जिला वन अधिकारी सुरज भान व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे।