(Yamunanagar News) यमुनानगर। दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा सात करोड़ 19 लाख की लागत से शहर के तीन मुख्य मार्गाें के सौंदर्यीकरण किया जाना है। निगम द्वारा शहर के जिमखाना क्लब रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। निगम द्वारा इस मार्ग के दोनों ओर से अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटाकर फुटपाथ पर टाइल लगाने का कार्य किया जा रहा है। सड़क पर डेकोरेटिव लाइट लगा दी गई है।

पेड़ों की बाउंड्री व टाइल लगाने का कार्य प्रगति पर

पेड़ पौधों की बाउंड्री बनाने का चारदीवारी और टाइल्स लगाने का कार्य प्रगति पर है। इस मार्ग के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा करने के बाद शहर गोविंदपुरी रोड व वर्कशॉप रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को जल्द से जल्द तीनों मार्गों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिए। दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा करीब 2.25 करोड़ रुपये की लागत से जिमखाना क्लब रोड, 3.78 करोड़ रुपये से शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक वर्कशॉप रोड व 81 लाख रुपये की लागत से मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक तक गोविंदपुरी रोड का सौंदर्यीकरण किया जाना है।

दिव्य नगर योजना के तहत शहर के तीन मुख्य मार्गाें का होगा सौंदर्यीकरण, खर्च होंगे 7.19 करोड़ रुपये सुंदर फुटपाथ के साथ बैठने के लिए लगाए जाएंगे बेंच

निगम की ओर से तीनों मार्गाें पर फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएगी। पैदल राहगीरों के लिए फुटपाथ बनेंगे। फुटपाथ पर जगह-जगह वाहन पार्किंग व राहगीरों के बैठने को बेंच व रेड स्टोन लगाए जाएंगे। सड़क किनारे जो पेड़ पौधे लगे है, उनकी सुरक्षा के लिए गोलाई में बाउंड्री की जाएगी। निगम द्वारा जिमखाना क्लब रोड का सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। निगम द्वारा इस मार्ग पर फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया। मार्ग के दोनों तरफ अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाकर फुटपाथ बनाने के लिए टाइल लगाने का कार्य किया जा रहा है। सेक्टर 17 की तरफ पेड़ पौधों की बाउंडरी कर दी गई है। जबकि दूसरी तरफ पेड़ पौधों की बाउंड्री किए जाने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इस मार्ग के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके बाद वर्कशॉप रोड व गोविंदपुरी मार्ग का सौंदर्यीकरण किया जाना है। हालांकि गोविंदपुरी मार्ग पर फैंसी डेकोरेटिव लाइट पहले ही लगाई जा चुकी है। बचे हुए अन्य कार्य भी जल्द किए जाएंगे।

जल्द तीनों मार्गाें का होगा सौंदर्यीकरण –

नगर निगम आयुष सिन्हा ने बताया कि हमारा शहर साफ, स्वच्छ व सुंदर बने, इसके लिए हम प्रयासरत है। दिव्य नगर योजना के तहत शहर की तीन सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाना है। जल्द ही तीनों सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिमखाना क्लब रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसके बाद वर्कशॉप रोड व गोविंदपुरी मार्ग का सौंदर्यीकरण होगा। मार्गों से पुरानी स्ट्रीट लाइटों को उतारकर नई फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएगी। ये लाइटें बहुत आकर्षक व डिजाइनदार होगी। साथ ही तीनों मार्गों के डिवाइडर व फुटपाथ पर पौधे रोपित किए जाएंगे। जिससे सड़कों पर हरियाली होगी। इसके अलावा सड़कों पर जो पौधे पहले से लगे हुए है, उनकी भी अच्छे ढंग से ट्रिमिंग व बाउंडरी कर सुंदरता बढ़ाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Motorola G45 5G की कीमत में गिरावट, देखें नई कीमत और फीचर्स