Yamunanagar news : आत्महत्या रोकने में परिवार व सहकर्मी दिखाएं अपनी भागेदारीः डॉ मीनू जैन

0
232
Family and colleagues should show their participation in preventing suicide: Dr. Meenu Jain
(Yamunanagar news) यमुनानगर। डीएवी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में एक्सटेंशन लेक्चर व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारती साइकेट्रिक अस्पताल से आई मनोवैज्ञानिक परामर्शकर्ता डोली मेहता  मुख्य वक्ता रही। अध्यक्षता कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने की। कार्यक्रम मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबडा की देखरेख में हुआ। इस दौरान छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों ने आत्महत्या न करने के प्रति जागरूक भी किया।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि जीवन की चुनौतियों से हार मानकर व्यक्ति हताश हो जाता है, जो कि कई बार आत्महत्या जैसा कदम भी उठा लेता है। कोई भी व्यक्ति आत्महत्या न करें, इसलिए परिवार के सदस्यों, दोस्तों, सहकर्मियों इत्यादि को अपनी भागीदारी  दिखानी चाहिए।
शालिनी छाबड़ा ने बताया आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाने का उद्देश्य विश्व में तेजी से बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति पर रोक लगाना है। अक्सर बदलती जीवन शैली, खुद के लिए समय की कमी, दिनभर व्यस्त दिनचर्या, दुष्चिन्ता लोगों में अवसाद का कारण बन रही हैं।  आर्थिक स्थिति से उपजी चिड़चिड़ाहट, आक्रामकता, शोषण और दुर्व्यवहार का अनुभव करना साहित अन्य कारक आत्महत्या के लिए उकसाने तथा निराशा की भावनाओं को बढ़ावा देता है। उपरोक्त सभी से मजबूर होकर व्यक्ति आत्महत्या जैसा घिनौना कदम उठा लेता है। उन्होंने कहा हालतों से मजबूर होकर जिंदगी की डोर छोड़ना सराहनीय कार्य नहीं है। सहायता के लिए परामर्शकर्ताओं व प्रोफेशनल की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए ।
डोली मेहता ने इस वर्ष की थीम चलो बातचीत शुरू करते हैं वह अंधकार भगाते हैं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है हर जीवन का अपना महत्त्व है और हर समस्या का समाधान है, अगर आप किसी को मानसिक रूप से संघर्ष करते हुए देखें तो उससे बात करें। उसकी मदद के लिए आगे आए। अगर आप मानसिक तनाव में हैं तो मदद मांगने में संकोच न करें।

इस प्रकार रहा  परिणामः

पोस्टर प्रतियोगिता में बीए मनोविज्ञान ऑनर्स प्रथम वर्ष की हंसीका ने पहला, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा निवेदिता और रजनी ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीए प्रथम वर्ष की सनाया और बीएससी फैशन डिजाइनिंग की छात्रा नंदनी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया।