- हर गांव व शहर की हर नियमित कॉलोनी में कराए करोड़ों रुपये के विकास कार्य
- भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों व कॉलोनियों में किया जनसंपर्क व जनसभाएं
(Yamunanagar News) यमुनानगर। भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने रविवार को शहर के बांके बिहारी मंदिर, तिकोना पार्क, भगवानगढ़, नगांवा चक्क, नाभ, तेजली, बिशन दास कॉलोनी, तीर्थ नगर टपरी, कृष्णा कॉलोनी, शिवनगर कैंप, विकास नगर, लक्ष्मी गार्डन, पटेल नगर, रूप नगर, तीर्थ नगर, शादीपुर समेत विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं व डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया।
उन्होंने लोगों को संबोधित कर जनहित में कराए गए विकास कार्याें की जानकारी दी और भाजपा द्वारा लिए गए जन संकल्प के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस दौरान लोगों ने उनका फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रमों के दौरान सैंकड़ों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। विधायक अरोड़ा ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। कार्यक्रमों में सभी लोगों से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा को अपना समर्थन व सहयोग देने की बात कही।
चुनाव के बाद बची हुई अवैध कॉलोनियों को भी कराया जाएगा नियमित, खुलेंगे विकास के द्वार
भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने यमुनानगर विधानसभा के हर गांव व शहर की हर कॉलोनी में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए हैं। आज ऐसा कोई गांव नहीं, जहां पक्की गलियां न हो। शहर की ऐसी कोई नियमित कॉलोनी नहीं, जिसकी गलियां पक्की, निकासी के लिए नालियां न हो। हमने शहर की लगभग 140 ऐसी कॉलोनियों को नियमित कराकर उनमें विकास कार्य कराने का कार्य किया, जो लंबे समय से अवैध थी। अवैध होने के कारण उनमें विकास कार्य करवाना संभव नहीं था। वैध होने पर अब उनमें पक्की गलियां, अंडरग्राउंड नालियां, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य किए।
अभी भी उन्होंने काफी अवैध कॉलोनियों को नियमित कराने के लिए भेजा हुआ है। चुनाव के बाद इन कॉलोनियों को भी नियमित कर इनमें विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया थर्मल पावर स्टेशन स्थापित करेंगे। एक विश्वकर्मा महाविद्यालय स्थापित करेंगे जो श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से संबंधित रहेगा। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करेंगे। सिविल अस्पताल में आईसीरू बनाएंगे।
100 बिस्तर वाले सिविल अस्पतालों को 200 बिस्तर, 200 बिस्तर वाले सिविल अस्पतालों को 300 बिस्तर वाले अस्पतालों में अपग्रेड करेंगे। सिटी स्कैन, एमआरआई व कार्डियोलॉजी सेवाओं का विस्तार करेंगे। हर गांव में एक महिला चौपाल बनाएंगे। अति-वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा केंद्र बनाएंगे। ओलंपिक खेल नर्सरी बनाएंगे। इनके अलावा चुनाव के तुरंत बाद बारिश में बदहाल हो चुकी सभी सड़कों का नवनिर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा को 36 बिरादरी के लोगों का साथ है।
भाजपा 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। यहां हर व्यक्ति का सम्मान है। जबकि कांग्रेस व इनेलो जनता को झूठ बोलकर निजी हित के लिए कार्य कर रही है। जहां खुद उनके नेता का अपमान हो रहा है, वहां आम जनता को क्या सम्मान मिलेगा। कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित जाति वर्ग का हक छीना है, उनका आरक्षण खत्म करने की कोशिश की है, लेकिन हरियाणा की जनता कांग्रेस को उसके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देगी, आम जनता के सहयोग समर्थन आशीर्वाद से यमुनानगर व प्रदेश में लगातार तीसरी बार कमल खिलेगा।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ