(Yamunanagar News) रादौर। गांव नाहरपुर में भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के उपलक्ष में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच जब्बार खान ने मुख्यातिथिके तौर पर रिबन काटकर किया।
Eye check-up camp : 170 ग्रामीणों की आंखों की जांच
शिविर में 170 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। इस अवसर पर प्रधान मनोज वाल्मीकि नाहरपुर ने बताया कि समय-समय पर ग्रामीणों की भलाई के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते रहते है। समय-समय पर समाज को जागृत करते रहते हैं। प्रधान मनोज वाल्मीकि नाहरपुर जी ने सभी को महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर कश्मीरी लाल वाल्मीकि नाहरपुर, सुरेश वाल्मीकि, काकू वाल्मीकि, मेहर चंद, अरुण वाल्मीकि, रिपन वाल्मीकि, सचिन वाल्मीकि, ईश्वर वाल्मीकि, मंगाराम वाल्मीकि, मनीष वाल्मीकि, मोहित वाल्मीकि, दीपक वाल्मीकि, रिंकू वाल्मीकि, मनोज वाल्मीकि, गोल्डी वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
रादौर 2- गांव नाहरपुर में आयोजित शिविर का शुभारंभ करते मुख्यातिथि व अन्य।