Yamunanagar News : महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गुमथला राव की ओर से कक्षा चौथी से आठवीं तक के बच्चों के लिए भ्रमण कार्यक्रम

0
120
Excursion program for children of Maharaja Agrasen School from class IV to VIII
आदिबद्री में भ्रमण करते महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के बच्चे व स्टाफ सदस्य।

(Yamunanagar News) रादौर। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गुमथला राव की ओर से कक्षा चौथी से आठवीं तक के बच्चों के लिए भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत विद्यार्थी पंचमुखी हनुमान, आदिबद्री व कपाल मोचन के दर्शन के लिए ले जाया गया।

बच्चों ने आदिबद्री मे शंकर जी, शनि देव जी के दर्शन के लिए गए। आदिबद्री में आयोजित भंडारे में बच्चों ने कढ़ी चावल व जलेबी का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद बच्चों ने वहां पर सुंदर-सुंदर प्राकृतिक पहाड़ भी देखें। आदिबद्री दर्शन करने के बाद बच्चों ने कपाल मोचन में गुरुद्वारे जाकर सरोवर व डाका मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन किए। यह ट्रिप विद्यालय की कोऑर्डिनेटर नाजुक अग्रवाल, अरुण, विजय, राम भजन की देखरेख में आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें: Yamunanagra News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने जिला यमुनानगर के भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत