Yamunanagar News : सरकार से समाज का हर वर्ग दुखी : सुरेश ढाण्डा

0
141
Every section of society is unhappy with the government: Suresh Dhanda
जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से भेंट करते महासचिव सुरेश कुमार ढांडा। 

(Yamunanagar News) रादौर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेश कुमार ढाण्डा ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव कलानौर, तिगरा, तिगरी, कामी माजरा, रायपुर, टोडरपुर, हरियाबांस आदि गांवों का दौरा किया। अभियान के तहत राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े एवं सांसद कुमारी शैलजा का संदेश लेकर जन-जन को जागरूक करते हुए कांग्रेस पार्टी से जोड़ रहे है। इस अवसर पर सुरेश कुमार ढांडा ने बताया कि आज पुरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है और भाजपा के जुमलों से पर्दा उठ चुका है। समाज का हर वर्ग इस सरकार से दु:खी है। फिर चाहे वो किसानों-मज़दूरों की फसलों की बात हो या शहरों में प्रोपर्टी आईडी की हर मोर्चे पर मौजूदा भाजपा सरकार बुरी तरह फेल साबित हुई है।

 

जल्द ही वे कुमारी शैलजा के नेतृत्व में प्रदेश के शहरों में यात्रा निकाल जनता को जागरूक करने का कार्य करेंगे। कुमारी शैलजा ने अपना समस्त जीवन प्रदेशवासियों को समर्पित किया हुआ है और सभी को मोहब्बत रुपी धागे के साथ कांग्रेस पार्टी से जोड़ रही है। उनकी अथक मेहनत व निरंतर प्रयासों से आने वाले चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का परचम लहरायेगा। उन्होंने बताया कि वह विधानसभा में पहुँचकर हल्का रादौर को विकसित बनाकर हर धर्म-हर बिरादरी के हितों के लिए कार्य करेंगे। आज महंगाई व बेरोजग़ारी अपनी चरम सीमा पर है। परन्तु भाजपा सरकार केवल खोखले दावों को कर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। चुनावों में भाजपा को जनता करारा जवाब देगी और नि:संदेह कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनेगी। इस अवसर पर भूरा सरपंच, लियाकत अली, कर्मबीर, डिप्टी, सौभाराम शर्मा, चंद्रमोहन, सुमित, अनवर, मुखिया, इस्लाम, मोसिम, सलमान, सलीम, नसीम, असीम, वसीम, अमन, दीपक, अमर, संदीप आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विद्यार्थी समाज कार्य में बनाएं अपना करियर-डॉ. धर्म पाल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News :  हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से महिलाओं को उच्च शिक्षा ऋण पर दी जा रही पांच प्रतिशत की सब्सिडी : डीसी

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन