(Yamunanagar News) यमुनानगर। रविवार को यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने यमुनानगर की गोविंदपुरी पुरी रोड पर स्थित राणा हॉस्पिटल में सरकारी मान्यता प्राप्त नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर मदन चौहान शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर अशोक राणा डॉ अनुपमा राणा डॉ आशीष नवल राणा डॉ अक्षिता रतन राणा डॉ राजेश रतन डॉ विक्रम भारती डॉक्टर रमेश अग्रवाल डॉ केशव बेदी युवा भाजपा नेता संजीव गोंदी आदि उपस्थित थे। विधायक घनश्याम दास ने अपने संबोधन में कहा कि नशा छोड़ने पूरी तरह संभव है इसके लिए केवल दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है। नशे को अलविदा कहने वालों की सरकार हर संभव सहायता कर रही है उन्होंने कहा कि समाज में नशा एक कैंसर की तरह है। नशा समाज को खोखला कर देता है हमें खुद तो नशे से दूर रहना ही है साथ ही नशा करने वालें अपने किसी दोस्त संबंधी या परिचितक को नशा छोड़ने को लिए प्रोत्साहित भी करना है, इसी तरह हम नशा रुपी कैंसर का जड़ मूल से नाश कर सकते हैं।
सिटी विधायक ने किया सरकारी मान्यता प्रप्त नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन
राणा अस्पताल के संचालक डॉक्टर अशोक राणा ने विधायक घनश्याम दास का स्वागत करते हुए कहा कि यमुनानगर मे पहली बार सरकारी मान्यता प्राप्त नशा मुक्ति केंद्र किसी अस्पताल में खुला है, जिससे नशा छोड़ने के इच्छुक लोगों को काफी सहायता मलेगी उन्होंने बताया कि इस नशामक्ति केंद्र में वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा स्मैक, हेरोइन,अफीम,गांजा,भुक्की आदि सभी प्रकार के नशे के शिकार लोगों की नशा छोड़ने में सहायता की जाएगी। आमजन से आह्वान करते हुए डॉक्टर राणा ने कहां की कभी भी अपने जीवन में नशे का सेवन न करें, जीवन में परिस्थितियों चाहे जैसी भी हो नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी भी कारणवश नशे के आदी हो चुके हैं वह अगर अपना मन बना ले और थोड़ी-सी हिम्मत करें तो नशा मुक्ति केंद्र की सहायता से पूरी तरह नशे से बाहर आ सकते हैं, नशा छोड़ने पूरी तरह संभव है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत