Yamunanagar News : जगाधरी शहर के लिए इटीपी प्लांट हुआ मंजूर ,लगभग 99 करोड रुपए की लागत से बनकर होगा तैयार

0
156
ETP plant approved for Jagadhari city
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड जिला यमुनानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी शहर की मैटल इंडस्ट्री की काफी लंबे समय से मांग चली आ रही थी कि मैटल इंडस्ट्री से जो वेस्टेज के रूप में दूषित पानी निकलता है तो कई बार उससे कई प्रकार की गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उसको लेकर उनके प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिला व इस समस्या के निदान के लिए अपील की। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अथक प्रयासों से जगाधरी के परवालो में ईटीपी प्लांट मंजूर हुआ है उसका टेंडर अब 98.60 लाख रुपए की लागत से टेंडर पास हो गया है।
हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि यह ईटीपी प्लांट बनने के बाद मैटल इंडस्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से होने वाली समस्याओं से मैटल वालों इंडस्ट्री सहित आम शहर वासियों को भी अत्यधिक फायदा होगा इससे इसके आसर से जगाधरी शहर में होने वाले बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा व मैटल इंडस्ट्री के उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा। मैटल इंडस्ट्री में इस इटीपी प्लांट के लग जाने से एक नई जान आने की उम्मीद है,समस्त मैटल इंडस्ट्री के कारोबारियों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का धन्यवाद किया है ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जगाधरी शहर के लोगों व मैटल इंडस्ट्री के व्यापारी भाईयों की मांग पर वह हर वह कार्य कराएंगे जो उनकी प्राथमिकता में है जिसकी मांग की जाएगी। हरियाणा भाजपा सरकार सदैव जगाधरी शहर के व्यापारी भाईयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उन्हें आगे भी जिस किसी कार्य की जरूरत होगी वह कार्य बीजेपी सरकार द्वारा तुरंत प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।