Yamunanagar News : प्रत्येक प्रार्थी की समस्या का जल्द समाधान हो सुनिश्चित : उपायुक्त

0
119
Ensure that every applicant's problem is resolved soon Deputy Commissioner

(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में जिला सचिवालय के सभागार कमरा नंबर 203 में जिला स्तर पर व उप मण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया जाता है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

आमजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं का समाधान करवाकर उठाएं लाभ

अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा शुक्रवार को जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर ही उनका समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से यमुनानगर में जिला स्तर व उप मण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा जिलों में लगाए जा रहें समाधान शिविरों की मॉनिटरी भी की जा रही है ताकि समाधान शिविरों का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में आ रही लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का काम कर रहे है। उन्होंने जिला वासियों अपील की वह अपनी समस्याओं को समाधान शिविर मे आकर रखें और त्वरित समाधान पाकर इसका लाभ उठाएं। इस दौरान समाधान शिविर में कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका अतिरिक्त उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल, एसडीएम जगाधरी सोनू राम,नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीएसपी जगाधरी राजीव मिगलानी, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा