Yamunanagar News : छछरौली बाजार में अतिक्रमण की भरमार, प्रशासन मौन

0
89
छछरौली बाजार में अतिक्रमण की भरमार, प्रशासन मौन
छछरौली बाजार में अतिक्रमण की भरमार, प्रशासन मौन
  • दुकानदारों व वाहन चालकों में आए दिन हो रहे झगड़े

(Yamunanagar News) छछरौली। छछरौली बाजार में अतिक्रमण की वजह से सारा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते अतिक्रमणकारी दुकानदारों व वाहन चालकों में आए दिन झड़पें होती रहती हैं। कई बार तो मारपीट तक हो चुकी है लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। सबडिवीजन छछरौली में एसडीएम व डीएसपी, बीडीपीओ व तहसीलदार थाना प्रभारी सभ अधिकारी बैठते हैं लेकिन किसी को भी बाजार के चारों तरफ व बाजार में होने वाला अतिक्रमण नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते आम जनता में प्रशासन व सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है। कस्बा वासियों ने प्रशासन से शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार सब डिवीजन छछरौली के तिकोना चौक छछरौली से लेकर बस स्टैंड, सिविल अस्पताल, चौक नंबर एक, चौक का नंबर दो व गनौली गेट तक दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे 10 फीट लंबी तिरपाल लगाकर सड़क को घेर रखा है इतना ही नहीं अधिकांश दुकानदारों अपनी दुकानों के बोर्ड तक सड़क पर रख रखे हैं । जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहन चालकों को तिकोना चौक से लेकर बिलासपुर, चौक नंबर दो व गनौली गेट जाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ती हैं।

प्रशासन को नजर नहीं आ रहा अतिक्रमण

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से आए दिन वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए छछरौली बाजार में घंटे मशक्कत करनी पड़ती है। इतना ही नहीं एसडीएम व डीएसपी के कार्यालय भी छछरौली में ही हैं। उसके बाद भी उनको यह अतिक्रमण नजर नहीं आ रहा है। अधिकारी जरूरी कामों को भी नजर अंदाज कर रहे हैं जैसे जगह-जगह बना अतिक्रमण सरकार की योजनाओं को ग्रहण लग रहा है लेकिन अधिकारी मौन है। ऐसा लगता है कि अधिकारी ही सरकार की छवि को खराब करने में लगे हुए हैं।

शिकायत के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण

स्थानीय लोगों व कई वकीलों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी ने तो बाजार से अतिक्रमण हटा और नहीं ग्रामीणों की शिकायत पर किसी से पूछताछ तक की गई। जिस प्रकार से अधिकारी ग्रामीणों की बात को नजर अंदाज कर रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री को भेजेंगे शिकायत..

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द छछरौली तिकोना चौक से बस स्टैंड, चौक नंबर एक, राजा रवि शेर सिंह गेट, बाजार चौक नंबर दो व गनौली गेट तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीण स्थानीय प्रशासन की शिकायत मुख्यमंत्री को करेंगे।

तुरंत हटवाएंगे अतिक्रमण… एसडीएम

इस बारे में एसडीएम छछरौली रोहित कुमार का कहना है कि छछरौली में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए बीडीपीओ छछरौली को निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत की तरफ से अतिक्रमणकारियों को जल्दी ही नोटिस दिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से भी अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई जल्दी शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Best Laptop sale : ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स