Yamunanagar News : बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रत्येक ब्लॉक में लगेगा रोजगार मेला-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

0
83
Employment fairs will be organized in every block for unemployed youth-DC

(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड (एस.आई.एस.) द्वारा रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला रोजगार विभाग की सहायता से हर ब्लॉक में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुपरवाईजर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक के पदों पर मल्टीनेशनल कंपनियों में भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार विभाग की सहायता से एस. आई.एस. कम्पनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ब्लॉक वाइज जॉब फेयर लगाने का शेड्यूल बनाया गया है।

जिला रोजगार अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि बी.डी.पी.ओ कार्यालय जगाधरी में 24 अक्तूबर को, बी.डी.पी.ओ कार्यालय रादौर में 25 अक्तूबर को, बी.डी.पी.ओ कार्यालय साढौरा में 28 अक्तूबर को, बी.डी.पी.ओ कार्यालय छछरौली में 4 नवम्बर को, बी.डी.पी.ओ. कार्यालय सरस्वतीनगर में 05 नवम्बर को बी.डी.पी.ओ. कार्यालय प्रतापनगर में 06 नवम्बर को, बी.डी.पी.ओ. कार्यालय बिलासपुर में 7 नवम्बर को, प्रात: 9 से सायं 4 बजे तक जॉब फेयर लगाया जाएगा। ताकि बेरोजगारी युवाओं को 32 कंपनियों में रोजगार प्रदान करवाया जा सके।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 18 से 40 साल तक की उम्र के 10वीं पास युवा भाग ले सकते है। रोजगार मेले में इंटरव्यू के बाद एक महीने की ट्रेनिंग होगी और ट्रेनिंग समाप्त होते ही कम्पनी में नौकरी मिल जाएगी। भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता चैक करने के बाद ही सिलेक्ट किया जाएगा। इसके लिए युवा का शारीरिक कद 168 सेंटीमीटर, छाती 80 से 85 सेंटीमीटर तथा योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। युवा अपने साथ योग्यता प्रमाण पत्र व आधार की फोटो प्रति तथा तीन पासपोर्ट साईज फोटो लेकर आये। यह बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक