YamunaNagar News : कर्मचारी एवं अधिकारी राजनीतिक प्रचार-प्रसार से दूर रहें : कैप्टन मनोज कुमार

0
109
Employees and officers should stay away from political propaganda: Captain Manoj Kumar

(YamunaNagar News) यमुनानगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने 5 अक्तूबर, 2024 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला के सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के इस महापर्व में उनके विभागों के चुनाव से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने आपको किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों से दूर रखें।

कोई भी कर्मचारी राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार से दूर रहें व बूथ एजेंट, चुनाव एजेंट व मतगणना एजेंट आदि न बने। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी चुनावी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी व अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय/ रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लगाई गई चुनाव से संबंधित किसी भी ड्यूटी को बिना कोताही के करें ताकि सफल एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हो सकें।

उन्होंने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रबंधन से जुड़ा हुआ हर कार्य उनके विभाग द्वारा त्वरित व समुचित रूप से किया जाए और पोलिंग स्टेशनों पर विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाने वाली व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन हो।

 

 

 

ये भी पढ़ें : Sirsa News : पतंजलि योग परिवार ने योग साधकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित