(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शहर को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने के लिए अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शहर के सभी वार्डाें से कचरा प्वाइंट खत्म करने, डोर टू डाेर कचरा कलेक्शन पर जोर देने व सीएम विंडो, जनसंवाद, आस पोर्टल, स्वच्छ सिटी और स्वच्छ हरियाणा मोबाइल एप पर आने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक गतिविधियां करने के भी निर्देश दिए और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जारी हुई टूलकिट के हिसाब से सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने को सतर्क रहे सभी सफाई अधिकारी, स्वच्छ सर्वेक्षण को कभी भी आ सकती है टीम

अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर केंद्र से कभी भी टीम आ सकती है। इसलिए सभी सफाई अधिकारी पूरी तरह सतर्क रहे। सभी सफाई निरीक्षक अपने अपने क्षेत्रों की सभी कॉलोनियों का दौरा करें। जहां गंदगी है, उसे साफ कराए। शहर में किसी भी स्थान पर कचरा जमा न होने दें। कुछ लोगों द्वारा जो अवैध कचरा प्वाइंट बनाए हुए है, उन्हें खत्म करें। वहां से कचरे की सफाई कर गमला रखें या यहां कचरा डालने पर प्रतिबंध है से संबंधित बैनर लगाकर प्वाइंट खत्म करें। नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो, यह सुनिश्चित करें। स्वच्छता एप समेत अन्य पोर्टल पर आने वाली हर शिकायत का समय पर निपटान हो। सार्वजनिक शौचालयों की जांच कर उनकी सफाई व्यवस्था ठीक करें। जिन शौचालयों में कोई कमी है, उसे तुरंत दूर करें। बिना रजिस्ट्रेशन शहर में घूमने वाले सीवरेज टैंकर वाहन पर कार्रवाई करें। उनकी जांच करें। सीवरेज टैंकर केवल एसटीपी पर की खाली करवाए।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंक लाने को लेकर अतिरिक्त निगम आयुक्त ने ली सफाई अधिकारियों की बैठक

यदि कोई सीवरेज टैंकर संचालक खुले में उसे खाली करता है तो उस पर कार्रवाई करें। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की कि खुले में कचरा न फेंके। घर व दुकान से निकलने वाला कचरा केवल नगर निगम के डोर टू डोर आने वाले वाहन में ही डाले। कही भी गंदगी दिखाई देती है तो इसकी शिकायत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 या स्वच्छता-एमओएचयूए मोबाइल एप्प पर करें। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत यमुनानगर जगाधरी नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने में मदद करे। उन्होंने कहा कि शहरवासी अपने घर का गीला, सुखा, और ई वेस्ट अलग अलग करके नगर निगम की गाड़ियों को दें। डॉ विजय पाल यादव ने सभी शैक्षणिक संस्थओं, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बिजनेस करने वाले सभी संगठनों का स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने का आह्वान किया। मौके पर सीएसआई हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, प्रदीप दहिया, सुशील, सतबीर, सचिन कांबोज, पंकज, सुमित लाठर, अजीत, कृष्ण राणा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त