(Charkhi dadari News) बाढड़ा। बिजली विभाग ने कस्बे के आमजन की पुरानी मांग को पूरा कर सुरक्षित वातावरण तैयार किया है। विभाग की चार टीमों में शामिल सैंकड़ों कर्मियों ने कस्बे की बिजली आपूर्ति की पुरानी तारों को बदलकर वहां पर केबल लगा दी है जिससे अब दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उपमंडल मुख्यालय के बाजार के लिए अलग से सिटी फीडर संचालित किया हुआ है जिसके लिए अब 33 केवी बिजली घर भी निर्मित किया जा रहा है। बरसात व ओवरलोड की समस्या तथा तारों के नचीे लटकने से वाहनों के चपेट में आन के बाद बार बार दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभाग ने सारे बाजार से लंबे समय से लगे नंगे तारों को हटाने का फैसला लेते हुए मास्टर प्लान के तहत ज्यादा ऊचाई वाले 350 खंभे लगाए हैं वहीं उनपर आज से केबल लगाना आरंभ कर दिया है। इसके लिए विभाग ने दर्जन भर वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में लगभग दस टीमों को काम पर लगाया जिन्होंने पुराने तारों को हटाकर नई केबल लगाई है।

इससे बाजार की दुकानों व सडक़मार्गो के साथ सुरक्षित यात्रा करना संभव हो पाया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल, पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंटी ने कहा कि बाजार के व्यापारियों की बहुत पुरानी मांग थी जो अब पूरी हो रही है। बिजली विभाग बाढड़ा के एसडीओ रामसिंह ने बताया कि आज 31 जनवरी को बाजार बंद होने के कारण विभाग ने सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बंद कर सभी नए खंभों पर पुराने नंगे व नीचे लटक रहे सभी तारों को हटाकर वहां पर नई केबल लगा दी है। यह मिशन दो सप्ताह में पूरा होगा और बाजार पूरी तरह सुरक्षित घेरे में रहेगा।

कस्बे की अनाज मंड़ी में नई आपूर्ति लाईन बिछाने का काम शुरु, दस लाख की लागत आएगी

बाढड़ा: कस्बे के जुई रोड़ स्थित अनाज मंडी में किसानों व आढतियों को पेयजल आपूर्ति की लाईन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इस योजना से अनाज मंडी के सभी आठ दुकानों से पानी के बोरवेल तक के दस लाख में बिछेगी पानी की लाईन बिछाने का काम शुरू हो गया है। जिससे अनाज मंडी के आढ़तियों को पानी समस्या नहीं रहेगी। आढती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा व ठेकेदार भुप सिंह ने बताया कि कस्बे क ी अनाज मंडी में पानी की लाईन बिछाई जाऐगी।

जिसकी लागत दस लाख रूपये है उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक उमेद पातुवास द्वारा अनाज मंडी आढ़तियों ने मांग की थी कि अनाज मंडी में पेयजल की समस्या है जिसको लेकर उन्होंने जल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करके अनाज मंडी में पानी की लाईन दबवाने के लिए बजट जारी करवाया। मंडी प्रधान हनुमान शर्मा ने बताया कि विधायक उमेद पातुवास से पानी की लाईन दबाने की मांग की थी जिस पर विधायक उमेद पातुवास ने आढतियों की मांग को मानते हुए अनाज मंडी में पेयजल के लिए बजट जारी करवाया इस लिए विधायक उमेद पातुवास का धन्यवाद करते है। उन्होंने बताया कि खरीद के समय आढ़तियों को पानी की समस्या के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब अनाज मंडी में आढतियों को पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की रक्षा देश के लोगों को कर्तव्य- कुलपति