Yamunanagar News : 82.71 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन, 14940 नशीली गोलियां व 360 नशीले कैप्सूलो सहित आठ आरोपी गिरफ्तार

0
224
Eight accused arrested including heroin, intoxicating pills and narcotic capsules
(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में अवैध नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अवैध नशा तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के तहत किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थों की खरीद फरोक्त करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने 8 व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम  के तहत 6 अलग अलग केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
सदर यमुनानगर थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया है कि उनकी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली  कि एक युवक यूपी से हीरोइंस( स्मैक ) लेकर अपने गांव बाड़ी माजरा की तरफ जाएगा। इस सूचना के आधार पर उनकी टीम ने पानसरा फाटक पर नाकाबंदी कर जांच शुरू की थोडी देर बाद एक मोटरसाइकिल सवार युवक आया पुलिस टीम ने उसको रोक लिया ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई उसके कब्जे से 25 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन ( स्मैक ) बरामद हुई । पूछताछ पर आरोपी ने अपनी पहचान यमुनानगर के टपरी तीर्थ नगर बाड़ी माजरा अंकित पुत्र टोनी के रूप में बतलाई । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।फिलहाल पुलिस मामले की  गहनता से जांच कर रही है।
इसी कड़ी में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए कलानौर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध नशा बेचने का काम करता है। जो आज भी युपी से पल्सर मोटर साइकिल पर सवार होकर नशे का सामान लेकर कलानौर से होते हुए यमुनानगर जाएगा सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की कुछ समय बाद बाइक सवार आया ।जिसको रोक कर काबू किया गया । नायब तहसीलदार जगाधरी अमित कुमार की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई  तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 29 .06 ग्राम हेरोईन ( स्मैक )  बरामद हुई पूछताछ पर आरोपी ने अपनी पहचान यमुनानगर के तीर्थ नगर निवासी  रोहित पुत्र रामपाल के रूप में बतलाई । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया । फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इसी प्रकार से थाना सेक्टर 17 प्रभारी जैसमेर गुलिया ने बताया कि उनकी टीम भी अवैध नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर इंडियन ऑयल पंप 17 सेक्टर जगाधरी के सामने जगाधरी रोड पर नाका लगाकर जांच शुरू की। जांच करते हुए कुछ देर के बाद बाइक सवार एक युवा जो संदिग्ध लग रहा था टीम ने उसको रोककर काबू किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई ।आरोपी के कब्जे से   14 ग्राम हेरोईन ( स्मैक )  बरामद हुई पूछताछ पर आरोपी ने अपनी पहचान शहर थाना यमुनानगर के हरी नगर कॉलोनी निवासी कुश बावा उर्फ जोबन पुत्र दीपक बावा के तौर पर हुई। एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया ।
इसी कड़ी में  थाना बिलासपुर प्रभारी रायसिंह ने बताया कि उनकी टीम भी अवैध नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर ऋण मोचन तालाब कपालमोचन से एक नशा तस्कर को काबू किया। नायब तहसीलदार बिलासपुर दलजीत सिंह की मौजूदगी में युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6.05 ग्राम हेरोईन ( स्मैक )  बरामद की गई। पूछताछ पर आरोपी की पहचान थाना बिलासपुर गांव सन्धाय निवासी दीपक उर्फ काला पुत्र देवी लाल  के रूप में हुई । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया ।
एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज जसविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कलानौर हाईवे पर नाकाबंदी करते हुए दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को काबू किया ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने तलाशी लेने पर आरोपियों प्रतिबंधित दवाइयां (14940 गोलियां व 360 नशीले कैप्सूल ) बरामद किए गए जिनकी जांच ड्रग कंट्रोल ऑफीसर श्रीमती बिंदु से करवाई गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों से जो दवाइयां पकड़ी गई है उनको लाने व ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है । पूछताछ पर आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला पटियाला गांव नूर खेडियां निवासी सतविंदर सिंह उर्फ सत्ती पुत्र जय सिंह व हरजिंदर सिंह उर्फ काका पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई। एक अन्य मामले में ए एन सी की पुलिस टीम ने दो अवैध नशा तस्करों को जो सहारनपुर से अवैध नशा लेकर आ रहे थे को को सूचना के आधार पर महाराजा धर्म कांटा कलानौर के सामने नाकाबंदी करके काबू किया राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जा से 08.60 ग्रामनशीला पदार्थ हेरोईन ( स्मैक )  बरामद की गई। पूछताछ पर आरोपियों की पहचान जगाधरी के जैन नगर निवासी रोहित कुमार उर्फ काला पुत्र राकेश व दुर्गा गार्डन जगाधरी  निवासी प्रिंस पुत्र हरि शंकर के रूप में हुई आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया । फिलहाल पुलिस मामलो की गहनता से जांच कर रही है ।