(Yamunanagar News) यमुनानगर। प्रेस क्लब छछरौली की तरफ से ताजेवाला के अवेस्टा फाउंडेशन में ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रेस क्लब छछरौली की तरफ से अवेस्टा फाउंडेशन में रह रहे गरीब, बेसहारा, असहाय और विकलांग लोगों के लिए राशन, फल और मिठाई वितरित की गई। इसके साथ ही प्रेस क्लब छछरौली के संरक्षक रघुवीर सिंह राणा ने अवेस्टा फाउंडेशन को ₹11000 दान स्वरूप दिए।
प्रेस क्लब छछरौली ने आश्रम में दिया जरूरत का सामान
प्रेस क्लब छछरौली के संरक्षक रघुबीर सिंह राणा ने बताया कि वह आगामी भविष्य में भी फाउंडेशन का यथा संभव सहयोग करते रहेंगे। वहीं प्रेस क्लब छछरौली के प्रधान नवाब खान आजाद ने बताया कि ईद का त्यौहार सभी के साथ प्रेम भाव और पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया।
प्रेस क्लब छछरौली द्वारा फाउंडेशन को यथा संभव सहयोग किया गया और आगे भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब छछरौली इस प्रकार के कार्यों में हमेशा तत्पर रहेगा। अवेस्टा फाउंडेशन की संरक्षक नाज पटेल उर्फ गुरु मां ने सभी का आभार व्यक्त किया। मौके पर परवेज खान ,कौशिक खान ,रविंद्र चौहान, रघुवीर सिंह राणा, रामकिशन,हरीश धीमान , काजल मेहंदीरता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र धाम के चप्पे-चप्पे पर विराजमान है ऐतिहासिक, पौराणिक तीर्थ:ज्ञानानंद
यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें