(Yamunanagar News) जगाधरी। शिक्षाविद डॉ. एमके सहगल को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिये इंडिया मोस्ट इंपैक्टफुल (अत्यंत उल्लेखनीय) स्कूल लीडरशिप अवॉर्ड-2024 से गत दिवस नोएडा में एक होटल में सम्मानित किया गया। यह अवार्ड स्कूल शिक्षा जगत की सुविख्यात संस्था आईपीएन नेटवर्क व भारत की 7वीं रैंक यूनिवर्सिटी, अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर-तमिलनाडु द्वारा दिया गया।
आईपीएन फाउंडेशन में भारत के 15000 से अधिक स्कूल व 5 लाख से अधिक अध्यापक/शिक्षाविद जुड़े
यह सम्मान स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षाविदों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और दूरदर्शी दृष्टि से अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की और एक उदाहरण स्थापित किया। डा. एम. के. सहगल जो कि सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी व व्यासपुर के चेयरमैन है , यमुनानगर-जगाधरी मैनेजमेण्ट एसोसिएशन (ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन से संबंधित) के प्रधान है व शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा की गतिविधियों के साथ भी मजबूती से जुड़े हैं।
उन्होंने अपने गुणात्मक विस्तार के बल पर व्यासपुर, जगाधरी, मुलाना में कई संस्थान विकसित किए हैं। उनकी सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी उन्हें हरियाणा की विशिष्ट शख्शियत बनाती है, जो शिक्षा व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह सम्मान समारोह 8 फरवरी को ग्रेटर नोएडा स्थित रेडिसन होटल में संपन्न हुआ। समारोह में आईपीएन फोरम के संस्थापक गौरव यादव ने डॉ सहगल की उपलब्धियों की सराहना की व उन्हें बधाई दी।
डॉ. एमके सहगल ने कहा कि अवार्ड का मिलना बहुत सम्मान की बात है जिससे उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने देश के शिक्षकों व ऊधमियो से आग्रह किया कि वे अपने सपनों को कभी मरने न दें। दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ सदैव आगे बढ़ें, जिससे उन्हें जरूर कामयाबी मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को मिल कर निरंतर शिक्षा के उत्थान के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए, जिससे स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष सार्थक सिद्ध हो सके।डॉ सहगल को पहले भी राष्ट्रीय स्तर के कई अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर डॉ रजनी सहगल, दीपक शर्मा, नेहा तिवारी, डॉ अजय सिडाना व कई गण्यमान्य लोग मोजूद रहे।
यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी