Yamunanagar News : शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने सरकारी स्कूल जुब्बल का औचिक निरीक्षण किया

0
203
शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने सरकारी स्कूल जुब्बल का औचिक निरीक्षण किया
शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने सरकारी स्कूल जुब्बल का औचिक निरीक्षण किया

(Yamunanagar News) रादौर। प्रदेश के शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे सरकारी स्कूल जुब्बल का औचिक निरीक्षण किया। शिक्षामंत्री के अचानक निरीक्षण से स्कूल में हडकंप मच गया। इस दौरान शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने स्कूल में अध्यापको का हाजिरी रजिस्टर चैक किया। वहीं स्कूल में बच्चों के लिए बनाए जा रहे मिड डे मिल का उन्होंने निरीक्षण किया।

सरकारी स्कूल जुब्बल में स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर चैक करते शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा

शिक्षामंत्री ने स्कूल में लगाए गए डिजिटल बोर्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने बच्चों की कक्षा में जाकर बच्चों से सवाल जवाब भी किये। बच्चों ने बखुबी शिक्षामंत्री के सवालो का जवाब दिया। शिक्षामंत्री ने स्कूल परिसर में साफ सफाई को जांचा। वहीं स्कूल में बच्चों को स्टाफ की ओर से दी जा रही शिक्षा के बारे में जानकारी हासिल की। शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा लगभग 25 मिनट तक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम के साथ स्कूल में रहे। जिसके बाद वह चले गए।

शिक्षामंत्री के वापिस जाने पर स्टाफ सदस्यों ने राहत की सांस ली। रादौर क्षेत्र में शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा द्वारा सरकारी स्कूल जुब्बल का औचिक निरीक्षण किए जाने की खबर लगते ही आसपास के सरकारी स्कूलों में भी उनके आने को लेकर हड़कंप मचा रहा।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का किया जा रहा प्राथमिकता से हल : उपायुक्त मनदीप कौर