प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News: शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी कार्यालय पर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनीं और मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो। शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को कहा कि कोई भी समस्या पहले छोटी होती है। बाद में बड़ी हो जाती है।
जनता को न काटने पर पड़ें चक्कर
सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि जैसे ही उनके संज्ञान में जनता से जुड़ी कोई भी समस्या है तो वह उसका समाधान तुरंत प्राथमिकता के आधार पर करें। जनता को एक ही समस्या या एक ही काम के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। इसके पश्चात शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार पीएम मोदी व उपस्थित जनसमूह को बधाई देते हुए लोगों से जनसंपर्क किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में भारत देश का भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित है।
विकास के मामले में आठ साल में रिकार्ड कायम
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विगत 8 वर्षों में रिकॉर्ड विकास कार्य कर दिए है। भारत देश अब दुनिया को रास्ता दिखा रहा है,आज हर विदेशी देश -भारत देश से मित्रता करना चाहता है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का निर्माण भारत में करवाकर भारत देश के लगभग 136 करोड़ नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाने का सराहनीय कार्य किया है। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं