(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन स्वराज पब्लिक स्कूल दामला में स्कूली एवं सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और शिक्षा बाल संरक्षण नैतिक शिक्षा विषयों पर चर्चा करते हुए अपना अनुभव सांझा किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा ने किशोर ने अधिनियम और विभाग की ओर से बच्चों के हित में चलाई गई स्कीमों पर व्याख्यान दिया। वही डीएलएसए से एडवोकेट अमिता कुमारी ने पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर पंकेश ने बच्चों को पोषण के संबंध में जानकारी दी। उन्हें किस प्रकार से अपने खान-पान को सही रखना चाहिए और दिनचर्या में सही मात्रा में आहार ग्रहण करना चाहिए। शिक्षा विभाग से उप जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान ने शिक्षा नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है स्कूल ड्रॉप आउट स्टूडेंट का आंकड़ा लगातार घट रहा है

समाज में बच्चों को सुरक्षित और संरक्षित करने का लक्ष्य

आयोग सदस्य अनिल कुमार ने बच्चों से चर्चा करते हुए अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि बच्चों को अपने शिक्षक को सम्मान देना चाहिए। बिना शिक्षक के ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता बच्चों में शिक्षा और संस्कार होने से एक विकसित और सभ्य समाज का निर्माण होगा आधुनिक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा भी बच्चों में होनी आवश्यक है। बच्चों के संरक्षण विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग समाज के प्रत्येक वर्ग के बच्चे को सुरक्षित और संरक्षित करने का लक्ष्य रखकर कार्य कर रही है।

जिसके लिए सभी विभागों और समाज को भी अपना अहम योगदान देना होगा किशोर न्याय और पोक्सो अधिनियम में बच्चों के संरक्षण को लेकर सख्त प्रावधान है। कार्यक्रम के उपरांत आयोग सदस्य ने स्कूल का निरीक्षण भी किया और स्टाफ को स्कूल स्कूल सेफ्टी को अच्छे से लागू करने और बच्चों के संरक्षण को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए कहा इस दौरान स्कूल प्रबंधक अनिल बुद्धि राजा, स्कूल प्रिंसिपल ज्योति नागपाल, मनीष कुमार, गौरव शर्मा, मुकेश कंसल व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान