Yamunanagar News :  जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के ईडी सेल द्वारा ई-सम्मिट का आयोजन

0
67
E-Summit organized by ED Cell of JMIT Engineering College
शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में ई-सम्मिट कार्यक्रम में बोलते वक्ता।    
(Yamunanagar News) रादौर। शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के ईडी सेल द्वारा ई-सम्मिट का आयोजन किया गया। संस्थान के अभी पूर्व छात्रों जो स्व रोजग़ार में लगे हुए छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सम्मिट का मुख्य थीम इंगेजमेंट एवम् सस्टेनेबिलिटी रखा गया। इसका मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों की सफ़लता से संस्थान के छात्रों को प्रेरित करना रहा। सम्मिट में कई पूर्व छात्रों ने अपने अनुभवों को सांझा किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ एसके गर्ग ने सभी पूर्व छात्रों का सम्मिट में शामिल होने पर धन्यवाद किया। उन्होंने पूर्व छात्रों से भी वर्तमान में संस्थान में पढ़ रहे छात्रों को सहायता प्रदान करने की अपील भी की। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए गुरमीत सिंह ने कहा कि उद्यमी बनने के लिए आपके अंदर दृद संकल्प का होना अति आवश्यक है। वहीं शोभित गुप्ता ने कहा कि एक सफल उद्यमी होने के लिए सही दिशा में कार्यशील होने के साथ साथ विकासशील सोच रखना भी जरूरी है। एक अन्य वक्ता ठाकुर लाल चौहान ने कहा सभी को असफलता को सफलता के मार्ग का पड़ाव ही मानना चाहिए। उससे निराश नहीं होना चाहिए। अन्य वक्ताओं में वेणु गोपाल सिंघल, मनीष गुप्ता, चंद्रमोहन, निशांत खरबंदा, संजीव परुथी, पारस मयूर व रजत गर्ग ने उद्यमिता के क्षेत्र में अपने अपने अनुभवों एवं संघर्ष से सबको अवगत करवाया। इस अवसर पर संस्थान की ईडी सेल की इंचार्ज अनुजा गोयल ने सभी का धन्यवाद किया और सबसे भविष्य में भी संस्थान से जुड़े रहने की बात कही। संस्थान के एलुमनी इंचार्ज राजीव बंसल ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। संस्थान के छात्रों, सभी विभागों के अध्यक्षों व अध्यापकों ने ई सम्मिट में भाग लिया और इसे सफल बनाने में अहम योगदान दिया।