(Yamunanagar News) जगाधरी। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के निर्देशानुसार खनन विभाग, यमुनानगर द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है।
3 लाख 39 हजार 500 रुपये का लगाया गया जुर्माना
उपायुक्त ने बताया कि जिला में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 2349 वाहनों की चैकिंग के दौरान 41 वाहनों के चालान कर 3 लाख 39 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 1153 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा 11 वाहनों का चालान कर 79 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 240 वाहनों की चैकिंग के दौरान 12 वाहनों का चालान कर 1 लाख 88 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 817 वाहनों की चैकिंग के दौरान 11 वाहनों का चालान कर 33 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 139 वाहनों की चैकिंग के दौरान 7 वाहनों का चालान कर 38 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चैकिंग की जा रही है।
अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर प्रशासन उठा रहा है सख्त कदम, नियमित मॉनिटरिंग जारी : डीसी पार्थ गुप्ता
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स