(Yamunanagar News) जगाधरी। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1843 वाहनों की चैकिंग के दौरान 21 वाहनों के चालान कर 3 लाख 58 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (एचएसईबी) द्वारा व्हाट्सएप नंबर 9878380112 जारी किया गया है। आमजन इस नम्बर पर अवैध खनन संबंधी सूचना साझा कर सकते हैं, यह नंबर 24 घंटे संचालित रहेगा। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है।
अवैध खनन संबंधी गतिविधियों की सूचना वाट्सएप पर दे सकते है : डीसी पार्थ गुप्ता
उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 1003 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा 8 वाहनों का चालान कर 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 228 वाहनों की चैकिंग के दौरान 10 वाहनों का चालान कर 2 लाख 64 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 427 वाहनों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 185 वाहनों की चैकिंग के दौरान 3 वाहनों का चालान कर 41 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चैकिंग की जा रही है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : गंदगी फैलाने व प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने पर आठ दुकानदारों के काटे चालान
यह भी पढ़ें: Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स