(Yamunanagar News) साढौरा। कस्बे की व्यस्त सड़कों से डंपरों की आवाजाही के कारण लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलवाने के लिए पुलिस ने सोमवार को सभी चौराहों पर नाकाबंदी करके यहां से डंपरों की आवाजाही को रोकने का प्रयास किया। लेकिन डंपर चालक भी पुलिस से एक कदम आगे बढ़ते हुए उसके साथ आंख-मिचौली का खेल करते हुए नजर आए। गौरतलब है कि कस्बे के व्यस्त मार्गों से डंपरों की आवाजाही रहने से लोगों को रास्ता जाम होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
तेज रफ्तार डंपरों के कारण कई हादसे हो चुके
यही नहीं तेज रफ्तार डंपरों के कारण कई हादसे हो चुके हैं। मिट्टी से लदे इन डंपरों से उड़ती धूल के कारण भी लोग बहुत परेशान हो चुके हैं। पुलिस से गुहार करने के बावजूद समस्या का डंपरों की आवाजाही पर अंकुश न लगने से परेशान कच्चा किला मोहल्ला की महिलाओं ने मोर्चा लगाकर कई दिनों से वहां से डंपरों के निकलने पर रोक लगाई हुई है। वहीं गोगा माड़ी के अलावा राजपुर गांव के रहने वाले लोगों ने भी डंपरों की आवाजाही रोकी हुई है।
लोगों की इस परेशानी को भांपते हुए आज सुबह ही कस्बे के सभी चौराहों पर पुलिस ने दिन के समय डंपरों के कस्बे से होकर गुजरने को रोकना शुरु कर दिया। लेकिन जैसे ही पुलिस हटती तभी डंपर चालक फिर से कस्बे से होकर गुजरने लगे। इस तरह सारा दिन पुलिस व डंपर चालकों के मध्य आंख-मिचौली का खेल जारी रहा। एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के कारण सारा दिन चौराहों पर पहरा देना संभव नहीं हो रहा है। इसके बावजूद दिन के समय डंपरों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शिविर में पहुंची चार शिकायतें, निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश