Yamunanagar News : गुरुद्वारा साहिब की गुल्लक तोड़ चुराए पैसे

0
156
धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं नशेड़ी लेदा खास गुरुद्वारा साहिब की गुल्लक तोड़ चुराए पैसे
धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं नशेड़ी लेदा खास गुरुद्वारा साहिब की गुल्लक तोड़ चुराए पैसे

(Yamunanagar News) छछरौली। बीती रात अज्ञात युवकों ने लेदा खास के गुरुद्वारा साहिब के गुल्लक चुरा ली। लगभग 2 किलोमीटर दूर खेतों में ले जाकर गुल्लक को तोड़कर उसमें से पैसे निकाल लिए। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को सीसीटीवी के माध्यम से मिली। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ सीसीटीवी की लोकेशन के मुताबिक जांच की, तो गुल्लक गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर खेतों में मिली।

दो किलोमीटर दूर खेतों में पड़ी मिली गुल्लक

मामला लेदा खास गांव का हैं जहां पर चोर गुरुद्वारा साहिब में रखी गुल्लक को उखाड़ ले गए। गुरुद्वारे की गुल्लक गांव से 2 किलोमीटर दूर खेतों में पड़ी हुई मिली।

ग्रामीण जसबीर सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात अज्ञात लोगों ने गांव के गुरूद्वारा साहिब में घुसकर वहां रखे गुल्लक को चुरा लिया। चोर गुल्लक को अपनी बाइक पर रखकर लगभग 2 किलोमीटर दूर खेतों में ले गए जिसकी जानकारी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मिली। सीसीटीवी लोकेशन के माध्यम से ग्रामीणों ने देखा कि गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर खेतों में बड़ा गुल्लक पड़ा है जिसको चोरों ने सरिया के माध्यम से तोड़कर उसमें से पैसे चुरा लिए। जसवीर सिंह गिल ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब व सड़क पर लगे सीसीटीवी में चोर बाइक पर गुल्लक रखकर ले जाते नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी की मदद से जब गुल्लक को ग्रामीणों ने तलाश किया तो गुल्लक गांव से दो किलोमीटर खेतों में पड़ी मिली जो खाली थी।

यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पार्काें की बढ़ेगी सुंदरता, समस्याओं के समाधान को निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर