Yamunanagar News : बूंदाबादी गेहूं और सरसों की फसल की लिए अमृत का वरदान : डा. आदित्य डबास

0
122
बूंदाबादी गेहूं और सरसों की फसल की लिए अमृत का वरदान : डा. आदित्य डबास
बूंदाबादी गेहूं और सरसों की फसल की लिए अमृत का वरदान : डा. आदित्य डबास

(Yamunanagar News) यमुनानगर। बढ़ती ठंड और बारिश के चलते प्रदेश भर के कई जिलों में जहां बदलते मौसम ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया। वहीं इसी कड़ी में आज सुबह से ही जिला यमुनानगर में हो रही बूंदाबादी और सर्द हवाओं से सड़कों पर गाड़ियां भी रेंग- रेंग कर चलती नजर आई। मौसम विभाग की माने तो दो दिन तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना है।

इस मौसम में गिरता हुआ तापमान और बूंदाबादी गेहूं और सरसों की फसल की लिए एक अमृत का वरदान : डॉक्टर आदित्य डबास

वहीं जिला कृषि विभाग के उप निदेशक डॉक्टर आदित्य डबास ने बताया कि इस मौसम में गिरता हुआ तापमान और बूंदाबादी गेहूं और सरसों की फसल की लिए एक अमृत का वरदान है। इससे भूमि और वातावरण में नमी रहने से फसलों को लाभ मिलता है। वही इससे मौजूद दो प्रतिशत यूरिया छिडकाव का फायदा फसलों को मिलता है जो वातावरण मे मौजूद नाईट्रोजन के वर्षा के पानी मे घुलने से होता है। उन्होंने बताया कि लंबे समय बाद होने वाली इस तरह की पहली वर्षा मे भीगने से बचना चाहिए। क्योकि वर्षा के इस पानी मौजूद दो प्रतिशत यूरिया शरीर की त्वचा के लिए हानिकारक होता है।

यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार  प्रोसेसर से लैस

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा जिला संगठन के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई