YamunaNagar News : भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं व बूथ कार्यकर्ताओं के डोर टू डोर प्रचार ने पकड़ा जोर

0
108
Door to door campaigning by BJP's women workers and booth workers gained momentum

(YamunaNagar News) जगाधरी। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी शहर में भाजपा का प्रचार लगातार जोर पकड़ रहा है , सैंक्टर 17, सैक्टर 18, सैक्टर 15,वार्ड नंबर 6,वार्ड नंबर 2,वार्ड नंबर 3,वार्ड नंबर 4,वार्ड 5 में भाजपा के महिला कार्यकर्ता व बूथ कार्यकर्ता भाजपा सरकार की योजनाओं व नीतियों की जानकारी आम जनता को देकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।

लोगों से इस बात के सकारात्मक संकेत प्राप्त हो रहे हैं। लोग भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी की योजनाओं को लेकर बहुत उत्साहित है। भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि गांव कन्यावाला से रिशु शर्मा सरपंच ,पप्पी,टीटू,बृजेश,परवीन, अशोक, नीटू,विक्की,रोहित,अंकित, सोनू,आकाश,मोहन आदि ने अपने परिवार व साथियों सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।

आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं है जिस पर विपक्ष बैठकर चर्चा बात कर सके। विपक्ष केवल हवा हवाई बातें कर रहा है लेकिन आम जनता लोकसभा चुनाव की तरह उनके बहकावे में नहीं आने वाली, भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा लगभग 50 लाख परिवारों को ₹500 में सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है,3 लाख से ज्यादा बुजुर्गों के खाते में ₹3000 प्रतिमाह की बुढ़ापा पेंशन आ रही है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने किसानों की सभी उपज एमएसपी पर खरीदने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर भाजपा की लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे।