(Yamunanagar News) यमुनानगर। यदि आपके घर पुराने कपड़े, प्लास्टिक का टूटा फूटा सामान, बिजली का खराब सामान पड़ा है तो उसे फेंके नहीं। उसे नगर निगम द्वारा बनाए गए ट्रिपल आर (रिसाइकल, रीयूज व रिड्यूस) सेंटर में दे सकते है। सेंटर में इस बेकार सामान को पुनः: इस्तेमाल करने के लिए अन्य सामान तैयार किया जाएगा। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं, बेकार वस्तुओं को दोबारा इस्तेमाल के लिए अन्य रूप दिया जाएगा। निगम द्वारा नेहरू पार्क, बैंक कॉलोनी, कांसापुर व अन्य स्थानों पर ट्रिपल आर केंद्र बनाकर पुराने कपड़े व बेकार सामान लिया जा रहा है।

नगर निगम व गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने खोले ट्रिपल आर सेंटर

इसके अलावा संतपुरा रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा भी ट्रिपल आर सेंटर बनाया गया है। जहां लोगों को पुराने कपड़े व सामान के बदले कपड़े के थैले भी दिए जा रहे हैं। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने शहरवासियों से अपील की कि वे पुराने कपड़ों, प्लास्टिक, बिजली व अन्य सामान को कचरे में न फेंके। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो हमारे उपयोग की नहीं रही हों पर और कोई दूसरा उपयोग कर सके। ऐसे सामान व वस्तुओं को ट्रिपल आर सेंटर पर दें। ताकि उसका सदुपयोग किया जाए।

सेंटर पर पुराना सामान व कपड़े देने वालों को दिया जा रहे बाजार से सामान लाने के लिए थैले

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम द्वारा ट्रिपल आर सेंटर पर वेस्ट टू एक्सचेंज कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत पुराने कपड़े, प्लास्टिक का सामान, ई-वेस्ट और घर का बेकार हो चुका सामान देने वालों को कपड़े के थैले दिए जा रहे है। ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने निगम द्वारा कई स्थानों पर ट्रिपल आर सेंटर चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा भी संस्थान प्रांगण में ट्रिपल आर सेंटर बनाया गया है। यहां बेकार सामान देने वालों को कपड़े के थैले दिए जा रहे है।

उन्होंने धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य संस्थाओं को रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकिल के तहत सेंटर बनाने की अपील की है। इससे घर की पुराने कपड़े, प्लास्टिक, रबड़, इलेक्ट्रॉनिकस, पुराने फर्नीचर और स्पोर्ट्स आदि का सामान को रियूज करके जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सकती है। बेकार सामान से पार्काें व शहर के सुंदरीकरण में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सेंटर पर कविता, बबली, बबिता, सविता आदि ने वेस्ट सामान लेकर कपड़े के थैले दिए, ताकि लोग बाजार से सामान खरीदने के लिए कपड़ो के थैले का इस्तेमाल करें और लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने और सिटीजन फीडबैक देने की अपील की।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन