(Yamunanagar News) साढौरा। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में चल रहे सात दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप के तीसरे दिन शुक्रवार को एसएचओ अमित कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर ठगी से बचाव के अलावा यातायात नियमों के बारे विस्तार से जानकारी दी। एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए अमित कुमार ने कहा कि आज कल लगभग सभी मोबाइल का उपयोग करते हैं। मोबाइल का उपयोग भी सावधानी से करें। आपकी एक लापरवाही आपको खतरे में डाल सकती है। मोबाइल का उपयोग सही कार्यों में करें।
साइबर ठगी से बचने के लिए जरूरी सावधानियों
साइबर ठगी से बचने के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कभी भी अनजाने वीडियो कॉल न उठाएं। भूलकर भी ओटीपी शेयर न करें, किसी इनाम के लालच में न फंसें, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्स एप सहित अन्य सोशल साइट को ओपन न रखें। अपना एकाउंट प्राइवेट ही बनाकर रखें। इससे काफी हद तक मोबाइल हैकिंग सहित अन्य ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं। किसी भी तरह की साइबर ठगी या ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 में कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। सावधानी ही साइबर ठगी से बचने का उपाय है।
एसएचओ अमित कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि साइबर ठग लालच भरी स्कीम भी देते हैं, लेकिन लालच में नहीं आना है। कभी बैंक के अधिकारी बनकर पूरी डिटेल खाते का नंबर व ओटीपी नंबर मांगते हैं तो यह फर्जी है। क्योंकि बैंक कभी किसी भी ग्राहक का बैंक डिटेल नहीं मांगता है। साइबर ठगी से बचने का एक ही उपाय है वो सिर्फ जागरूकता। हम सबको जागरूक होना है और अन्य लोगों को जागरूक करना है।
अमित कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते कहा कि सड़क दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार वाहन चलाना है। सड़क दुर्घटना में मौत का कारण सिर में हेलमेट न पहनना है सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ही मौत होती है। इसीलिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य उपयोग करें। नाबालिग बच्चे वाहन न चलाएं। बालिग होने पर नियम के तहत ही वाहन चलाएं।
कार्यक्रम से पूर्व स्कूल प्रबंधन द्वारा एसएचओ अमित कुमार से स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करवाया।
विद्यालय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी चेतन शर्मा ने छात्रों के साथ पजल गेम खेल व रीजनिंग के सवाल पूछे। दोपहर में स्वयंसेवकों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों का पृष्ठ पोषण किया गया।
यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार प्रोसेसर से लैस
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा जिला संगठन के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई