(Yamunanagar News) रादौर। शहर के स्वराज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को दिवाली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष प्रार्थना सभा द्वारा किया गया। जिसमें बच्चों को दिवाली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज के त्यौहार को मनाने के पीछे महत्वपूर्ण पौराणिक कथाओं से अवगत कराया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा जौली कालरा ने बच्चों को व उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए दिया सजाओ, मोमबत्ती सजाओ, रंगोली बनाओ, कार्ड बनाओ, तोरण बनाओ व लालटेन बनाओ आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने अध्यापिकाओं की मदद से विद्यालय को बहुत सुंदर सजाया तथा दिवाली की खुशियों को सांझा किया। कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम द्वारा प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने व पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने पोटलक लंच के माध्यम द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लुप्त उठाया।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत