Yamunanagar News : स्वराज पब्लिक स्कूल में दिवाली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज का त्यौहार मनाया गया

0
147
Diwali, Govardhan Puja and Bhai Dooj festivals were celebrated in Swaraj Public School
शहर के स्वराज पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के स्वराज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को दिवाली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष प्रार्थना सभा द्वारा किया गया। जिसमें बच्चों को दिवाली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज के त्यौहार को मनाने के पीछे महत्वपूर्ण पौराणिक कथाओं से अवगत कराया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा जौली कालरा ने बच्चों को व उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए दिया सजाओ, मोमबत्ती सजाओ, रंगोली बनाओ, कार्ड बनाओ, तोरण बनाओ व लालटेन बनाओ आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने अध्यापिकाओं की मदद से विद्यालय को बहुत सुंदर सजाया तथा दिवाली की खुशियों को सांझा किया। कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम द्वारा प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने व पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने पोटलक लंच के माध्यम द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लुप्त उठाया।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत