Yamunanagar News : पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल में दीवाली उत्सव धूमधाम से मनाया

0
3
Diwali festival was celebrated with great pomp in Pearl Kindergarten Wing School
शहर के पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल में दीवाली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय को रंगोली फूलों, दीपक से सजाया गया। स्कूल की ओर से बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। जहां बच्चों को प्रश्न प्रतियोगिता के माध्यम से श्री राम के जीवन के बारे में जानकारी मिली। दिया सजाना व हाथ से दीपावली की सजावट का सामान बनाना।

बच्चों ने बहुत उत्साह से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान भी घोषित किया गया। लक्ष्मी जी का प्रवेश श्री गणेश जी के साथ अत्यंत भव्यता के साथ किया गया। बाद में बच्चों ने एक छोटी सी नाटिका के माध्यम से श्री राम जी की अयोध्या आगमन पर नगर वासियों की खुशी को दिखाया गया। लक्ष्मी मां और गणपति की उपस्थिति अत्यंत मनोहर लग रही थी। बच्चों ने नृत्य कर समय को बांध दिया। स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति गोयल ने बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बताया कि इस दिन श्री राम 14 वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस आए थे। इस दिन लक्ष्मी मां की गणपति जी की पूजा की जाती है। बच्चों को पटाखे रहित दिवाली मनाने को प्रेरित किया। जिससे पर्यावरण को भी कोई हानि न हो और त्योहार की खुशी-खुशी मनाया जाए। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा