Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

0
16
Diwali festival was celebrated with great enthusiasm in St. Lawrence International School

(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड़-जगाधरी, शाहपुर रोड- बिलासपुर व गुरुकुल यमुनानगर, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में ‘दीपावली’ समारोह सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर रोड, बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया। चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल , विख्यात शिक्षाविद् डॉ. एमके सहगल व नमन सहगल द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके विधिवत् ढंग से भगवान गणेश, माँ सरस्वती और सिद्धिप्रदायिनी माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गयी एवं समारोह का शुभारंभ किया गया। सभी शिक्षकों और शिक्षणेतर सदस्यों ने पूजा में सम्पन्न होने वाली स्तुतियों मे भाग लिया। लगभग 40 प्रस्तुतियां दी गयी। जिसके माध्यम से बहुत सुन्दर सन्देश दिए गए ।

दीपावली पर्व असत्य पर सत्य का प्रतीक: डा सहगल

स्कूल के चैयरमेन विख्यात शिक्षाविद डॉ. एमके सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीपावली पर्व असत्य पर सत्य का, अँधकार पर प्रकाश का और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। यह सच है कि यह पर्व अज्ञान पर ज्ञान की विजय का व अज्ञानान्धकार पर ज्ञान रूपी प्रकाश का पर्व है। इसीलिए आज के दिन सभी शिक्षक ये प्रण कर लें कि वे अपने शिष्यों को अच्छी तालीम देंगे, श्रेष्ठ संस्कार देंगे और उनका सर्वांगीण विकास करके देश का सम्मानित नागरिक बनायेंगे । उन्होंने बताया कि शिष्य तो कोरे कागज की तरह हैं, कोरे कागज पर शिक्षक रूपी कलाकार जैसी आकृति उकेरना चाहे उकेर सकता है, मन चाहे रंगों से उसे सजा सकता है। उस कोरे कागज पर देवाकृति भी सज सकती है और असुराकृति भी। शिक्षक और विद्यार्थी में यदि आपसी तालमेल अच्छा है तो अनुशासन तो रहता ही है, उत्कृष्ट परिणाम भी आते हैं।

चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने कहा कि दीपावली पर्व पर शिक्षकों और शिक्षणेतर सदस्यों ने जो अपने उद्गार प्रकट किये हैं नृत्य और गान के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति में दीपोत्सव का उल्लास प्रकट किया है वह सराहनीय है। डॉ० रजनी सहगल ने कहा कि व्यक्ति अथवा संस्था के चरमोत्कर्ष के लिए संघर्ष और जज्बा आवश्यक है और यह जज्बा इस स्कूल के शिक्षकों में स्पष्टया दृष्टिगोचर होता है। इंजीनियर नमन सहगल ने अपने संबोधन में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी व् प्रतिभागियों व विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर शिक्षकों ने दीया,तोरण, कैंडल और थाली डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताओ में भाग लिया जिनमे पदमा, श्वेता व् मंजू शर्मा को पुरुस्कृत किया गया । इसके साथ ही नॉन टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों को तम्बोला व् फनी गेम्स खिलाकर उनका मनोरजन किया और इन गेम्स के विजेताओं गगन, गीता, गुरजीत, गुलशन, अजय, दलजीत, पलविंदर को पुरुस्कृत भी किया गया । मंच का सञ्चालन मीनू गेरा, यशिका व् तनीषा ने बखूबी किया ।

इस अवसर पर डॉ. एमके सहगल और डॉ. रजनी सहगल ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेतर सदस्यों को दीवाली गिफ्ट प्रदान करते हुए उनके लिए हार्दिक शुभ कामनाएँ प्रेषित की। संस्था के प्रत्येक शिक्षक और अधिकारियों ने साँस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रबन्ध समिति एवं एक दूसरे को बधाइयाँ और शुभ संदेश दिये। समारोह के दौरान सभी अधिकारी , शिक्षकगण व शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे।

ह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत