(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा दिवांशी कांबोज  ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। कॉलेज प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉपर बनकर छात्रा ने प्रदेशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया है।
जो कि सभी के लिए गर्व की बात है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उसे सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर उन्होंने विभागाध्यक्ष परमेश कुमार व प्राध्यापिका नेहा ठाकुर व हिमानी जांगडा को भी बधाई दी और कहा कि टीचर्स की गाइडेंस के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा दिवांशी कांबोज ने छठे सेमेस्टर में 81.76 प्रतिशत अंक (3000 में से 2453 अंक) अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। पढाई के दौरान दिवांशी हमेशा अव्वल रही। राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मीडिया फेस्ट में भी दिवांशी ने कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

वॉयस ओवर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है दिवांशी

दिवांशी कांबोज का सपना वॉयस ओवर के क्षेत्र में कैरियर बनाना है। इसके लिए वह अथक मेहनत भी कर रही है। वॉयस मोड्यूलेशन के जरिए वह आवाज के उतार चढाव को बारीकी से समझ रही है। पढाई के दौरान दिवांशी ने सांझा रेडियो में भी काम किया। इसके अलावा अनेक राज्य व राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया।