(Yamunanagar News) यमुनानगर। एसपी राजीव देसवाल ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से जानकारी देते हुइ बताया कि जिला यमुनानगर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पिछले काफी समय से अभियान चलाया हुआ हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन को समय-समय पर ट्रैफिक के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। बिना हेलमेट व दस्तावेजों की दुपहिया वाहन लेकर घूमने वालों व पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल के चालान किए जा रहे हैं। 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक कुल 7268 चालान किए जा चुके हैं और कुल 2 लाख, 11 हज़ार 200 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है।
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी राजीव देसवाल
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। इसलिए ट्रैफिक पुलिस को चालान काटने पड़ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। सबसे अधिक ध्यान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों पर है। इसके अतिरिक्त बिना नंबर की बाइकों व पटाके बजने वाले बुलेट मोटर साइकिल पर दिया जा रहा है। ऐसे वाहनों को सीज किया जा रहा है। लोगों को भी पुलिस की ओर से अपील की जा रही है कि वह अपने वाहनों के सभी दस्तावेज साथ रखें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें। रेड लाइट जंप ना करें। अंडर ऐज बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।
एसपी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से चौकों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल व कालेजों के आसपास भी चेकिंग की जा रही है। इन जगहों पर बिना नंबर की बाइक व पटाखे बजाने वाली बुलेट लेकर युवा घूमते रहते हैं। जिससे माहौल खराब होता है।
अभिभावक भी अपने बच्चों की ऐसी हरकतों पर नजर रखे। जिससे वह जुर्माने व कार्रवाई से बच सके। ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना दुर्घटना का मुख्य कारण है, इसे ही रोकना पुलिस का उदेश्य है। इसलिए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय फोन काल के आने से हमारा ध्यान भंग होता है जो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसलिए वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग वर्जित होना चाहिए। यदि इसका प्रयोग आवश्यक हो तो अपने वाहन को एक सुरक्षित स्थान पर रोक कर बात कर लेनी चाहिए। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त