Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन

0
354
District Sarpanch Association organizes district level Sarpanch conference
(Yamunanagar News) यमुनानगर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा कुरूक्षेत्र में राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश के सरपंचों की मांगों को मानकर उनके अधिकारों में वृद्वि करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला की सरपंच एसोसिएशन की और से जगाधरी के गुप्ता पैलेस में जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री कंवरपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में पहुंचने पर सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों व सरपंचों ने संयुक्त रूप से कृषि मंत्री का ढोल-नगाडों के साथ सम्मान करते हुए उन्हें पगडी पहनाई व तलवार भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरपंचों की मांगों को स्वीकार कर एक ऐतिहासिक फैसला लिया : कंवरपाल गुर्जर

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरपंचों की मांगों को स्वीकार कर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले से प्रदेश के सरपंचों में खुशी का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी कई बार सरपंचों की मांगों को सरकार के समक्ष रखा। सरकार की घोषणा के अनुसार अब सरपंच ई-टेंडरिंग के बगैर 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य अपनी ग्राम पंचायतों में करवा सकेंगे।  इससे पहले यह लिमिट 5 लाख रूपए थी।  इसके साथ ही सरपंचों को टीए/डीए देने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।  इतना ही नहीं अब सरपंच ग्राम पंचायतों के कार्यों के लिए अपनी गाड़ी या टैक्सी से यात्रा करने पर 16 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से यात्रा खर्च क्लेम कर सकेंगे। इतना ही नहीं, टीए/डीए क्लेम करने के बिल का अनुमोदन भी बीडीपीओ के स्तर पर ही हो जाएगा।
मंत्री कँवर पाल ने पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों की वित्तीय शक्तियों में बढ़ोतरी किए जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह का आभार प्रकट किया और पंचायत प्रतिनिधियों को मिली सौगात के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नि:संदेह अब ग्रामीण विकास की गति और तेज होगी तथा लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़े विकास कार्य पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि सरपंचों को विकास कार्यों के लिए विभिन्न शक्तियां प्रदान की जा रही हैं और जो कठिनाइयां सरपंचों के सामने आ रही थीं उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने सरपंचों को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की यह समस्त टीम आने वाले दिनों में हरियाणा का नक्शा बदलने का काम करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य सरकार का साथ देते हुए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा गांव में स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर किए जाने वाले आयोजन व किसी विशिष्ट अधिकारी या मंत्री के गांव में आगमन पर किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए पंचायत फंड से खर्च की सीमा को 3000 रुपए से बढ़ाकर 30,000 रूपए करने की घोषणा की। इसी प्रकार, राष्ट्रीय ध्वज खरीदने या राष्ट्रीय पर्व पर मिठाई बांटने, पंचायत की गतिविधियों के प्रचार करने इत्यादि पर खर्च की सीमा को 500 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपये करने का भी ऐलान किया।
जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मंत्री कँवर पाल ने सरकार के संज्ञान में लाया है कि जिन गांवों की पंचायतों की आमदनी बहुत कम हैं या नहीं है उन गांवों को सरकार की ओर से अधिक धन राशि मुहैया कराई जाए ताकि ऐसे गांवों में भी विकास कार्य करवाए जा सकें और ऐसे गांव विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहें। उन्होंने सरपंचों को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है और वे अपने गांवों में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाएं।
इस मौके जिला सरपंच ऐसोसियेशन प्रधान ठाठ सिंह व सरपंच एसोसिएशन प्रताप नगर के प्रधान विजय कुमार मिंटू ने कहा कि मंत्री कँवर पाल ने हमारी मांगों को सरकार के समक्ष रखा है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हमारी मांगों को पूरा करने पर हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेश सरकार के साथ-साथ मंत्री कँवर पाल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिलापरिषद चेयरमैन रमेश ठसका,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रीति जौहर,जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा निश्चल चौधरी,पूर्व विधायक साढौरा बलवंत सिंह,  उपाध्यक्ष रामपाल नम्बरदार,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट व कृष्ण सिंगला , कुरुक्षेत्र सरपंच प्रधान जितेंद्र खारा , जिला सरपंच ऐसोसियेशन प्रधान बिलासपुर ठाट सिंह, प्रताप नगर सरपंच ऐसोसियेशन प्रधान विजय कुमार मिंटू,पंकज सरपंच बेगमपुर,रामेश्वर चौहान, देवेंद्र चावला सहित सभी मंडलो के मंडलाध्यक्ष,जिला कार्यकारिणी के सदस्य,पदाधिकारी व सरपंच मौजूद रहे।