आज समाज डिजिटल, Yamunanagar news :
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर। जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक जिला सचिवालय के सभाकक्ष में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पहले से निर्धारित 16 परिवाद रखे गए जिनमें से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने 8 परिवादों का मौके पर ही निपटान करके फाईल कर दिया तथा शेष 8 परिवादों को आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए।

इन परिवादों का हुआ निपटान

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिन 8 परिवादो का मौके पर ही निपटान करके फाईल करने के निर्देश दिए उनमें परिवाद नम्बर-2 जिसमें गांव ईस्माइलपुर निवासी शकुर महोम्मद ने मोहम्मद रफी व उसकी पत्नी रानी के विरूद्घ कानूनी कार्यवाही करने बारे, परिवाद नम्बर-7 में गांव फतेहपुर निवासी छोटू राम ने बिजली की नीची तारों को ठीक करने बारे, परिवाद नम्बर-8 में गांव कंडरौली निवासी कंवर पाल ने अपने घर के सामने से गंदगी के ढेर को हटवाने बारे, परिवाद नम्बर-9 में गोलनी निवासी ओमप्रकाश ने पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करने व विकास कार्यो की असैसमैंट करने बारे, परिवाद नम्बर- 10 में राम नगर कालोनी निवासी अमित धीमान ने सीवरेज ब्लॉकेज व सीवरेज के ढक्कनों को ठीक करने बारे, परिवाद नम्बर-11 बलदेव निवासी शिवपुरी कालोनी ने जल स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था करने बारे, परिवाद नम्बर-12 गुरू नानक कन्या कालेज के निदेशक ने कॉलेज के नजदीक से शराब के ठेके को हटवाने बारे तथा परिवाद नम्बर-16 मेें गांव थाना छप्पर निवासी सोहन लाल ने बाला जी फैक्ट्री के कैमिकल वाले पानी को रोकने बारे शिकायत की थी जिनकी सुनवाई के उपरांत संबंधित विभागों द्वारा उक्त परिवादों के निपटान हेतु की गई कार्यवाही से संतुष्ट होकर मंत्री ने उक्त परिवादो को फाईल कर दिया।

मामले की पूरी छानबीन करने के निर्देश दिए

जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवाद नम्बर-1 जिसमें गांधी धाम कालोनी निवासी राम कौरी ने कमरा खाली करवाने बारे शिकायत की थी, इस परिवाद के निपटान के लिए मंत्री महोदय ने जगाधरी के एसडीएम, डीएसपी व कष्टï निवारण समिति के दो गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्ति की। परिवाद नम्बर-3 में रमदासिया मोहल्ला बिलासपुर निवासी लाभो देवी ने अपने बेटे व पुत्रवधु के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने बारे शिकायत की थी जिस पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने व मामले की पूरी छानबीन करने के निर्देश दिए गए।

टयूबवैल कनेक्शन में लापरवाही बरतने बारे शिकायत

परिवाद नम्बर-4 में भगवती कालोनी निवासी पूर्णचंद ने गोविन्दपुरी कालोनी में उसके प्लाटों को अप्रूवड करने बारे प्रार्थना की थी जिस पर एडीसी को जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। परिवाद नम्बर-5 में गांव ममीदी निवासी रिंकू शर्मा ने गांव के शिव मंदिर के पास कुएं व सड़क की जगह से अवैध कब्जा हटवाने बारे व पार्क का निर्माण करवाने बारे, परिवाद नम्बर-6 में गांव कलावड़ निवासी रामपाल ने बिजली टयूबवैल कनेक्शन में लापरवाही बरतने बारे शिकायत की थी जिसकी जांच के लिए एसडीएम जगाधरी व कष्ट निवारण समिति के दो सदस्यों को नियुक्त किया गया।

अवैध तरीके से रखे गए शराब के ठेके को हटवाने बारे शिकायत

परिवाद नम्बर-13 में गांव भोगपुर निवासी दलबीर सिंह ने हरिजन बस्ती के पास अवैध तरीके से रखे गए शराब के ठेके को हटवाने बारे शिकायत की थी जिसकी जांच के लिए रादौर के एसडीएम व कष्ट निवारण समिति के दो सदस्यों की नियुक्ति की गई, परिवाद नम्बर-14 में जसवंत कालोनी निवासी जुबेदा ने सिंहीत अस्पताल के डाक्टरों ठीक तरह से आप्रेशन न करने बारे शिकायत की थी जिसकी जांच मंत्री महोदय ने मैडिकल बोर्ड से करवाने के निर्देश दिए तथा परिवाद नम्बर-15 में छछरौली निवासी गुरू चांद ने वन विभाग के दरोगा के विरूद्घ कार्यवाही करने की मांग की थी जिस पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने पुलिस विभाग को पूरी जांच करने के निर्देश दिए और इसे आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए।

शिकायतों के निपटान में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए

उन्होंने परिवादों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निपटान में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए और इस प्रकार से जन हित में कार्य होना चाहिए कि लोगों को बार-बार शिकायत करने के लिए प्रशासन के अधिकारियों एवं मंत्रियों के पास आना ही न पड़े। जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक के उपरांत हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने विभिन्न विकास कार्यो को करवाने के लिए समिति के गैर सरकारी सदस्यों के सुझाव सुने और दर्जनों व्यक्तियों की समस्याएं भी सुनी और उनकी समस्याओं के निपटान हेतू संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बिना वजह अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही:मंत्री

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक  के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि बैठक में निर्देश दिए गए है कि जो अधिकारी स्वयं जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में नहीं आते या फिर अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बैठक में भेज देते है उनके विरूद्ध कड़ा एक्शन लिया जाए। इसके बारे मे उन्होंने उपायुक्त पार्थ गुप्ता को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए गए है व अनअप्रूवड कालोनियों को अप्रूवड करने के लिए भी कदम उठाए गए है।

यह रहे उपस्थित

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर के विधायक बिश्र लाल सैनी, मेयर मदन चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण कुमार, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, सढौरा नगरपालिका की अध्यक्ष शालीनी शर्मा तथा प्रशासन की ओर से उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसपी मोहित हाण्डा,अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, रादौर के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, सीटीएम अशोक कुमार, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सुनील बसताड़ा सहित अन्य अधिकारी तथा जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन