- सेफ सिटी टीम ने राजकीय उच्च विद्यालय गोविंदपुरी यमुनानगर में छात्राओं को क्राइम अगेंस्ट वूमेन,पोक्सो एक्ट के प्रावधान,दुर्गा शक्ति एप, गुड टच व बैड टच डायल 112 के बारे व ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक
(Yamunanagar News) जगाधरी। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी राजीव देसवाल के निर्देशानुसार सोमवार को जिला पुलिस की सेफ सिटी टीम ने राजकीय उच्च विद्यालय गोविंदपुरी यमुनानगर में जाकर छात्राओं को क्राइम अगेंस्ट वूमेन,पोक्सो एक्ट के प्रावधान,दुर्गा शक्ति एप, गुड टच व बैड टच के बारे व ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया। महिला थाना की एएसआई नीलम ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा संबंधित बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की।
बच्चों को पॉक्सो एक्ट के प्रावधान व सजा के बारे में बताया गया
सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत एएसआई नीलम ने राजकीय उच्च विद्यालय गोविंदपुरी यमुनानगर में जाकर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को पॉक्सो एक्ट के प्रावधान व सजा के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
उन्होंने लड़कियों को दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को गुड टच व बैड टच के बारे अनेक उदाहरण देकर बताया कि किस तरह उन्हें अपने रिश्तेदारों, पारिवारिक जनों आस-पड़ोस में रहने वाले किसी भी आदमी को चाहे किसी भी उम्र का हो डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत भावना से छूने की कोशिश करता है या गलत शब्द कहता है तो बिना डरे और बिना हिचकिचाहट के उनकी शिकायत करनी चाहिए ताकि व्यक्तियों को डर रहे और वह किसी भी गलत काम को करने से पहले सतर्क हो जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी बात होती है तो तुरंत अपनी माता या अध्यापिका को जरूर बताएं। आपकी समस्या का समाधान ना हो तो डायल 112 की मदद ली जा सकती है।
उन्होंने सभी बच्चों को समझा गया कि मोबाइल फोन का लाभदायक उपयोग करते हुए अपने भविष्य पर फोकस करें। अपने मोबाइल फोन से केवल अच्छी गाइडेंस लें। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि अपनी निजी जानकारी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें, मोबाइल पर आए अनजान लोगो के मैसेज या लिंक्स का रिप्लाई ना दें।उन्होंने कहा कि अगर आप किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम फ्राड का शिकार होते हो तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें या अपने नजदीकी थाना चौकी में इसकी सूचना दें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि महिलाओं और लड़कियों को दुर्गा शक्ति एप को मोबाइल में अपलोड करना चाहिए और इसका कैसे प्रयोग करना है इसकी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि महिलाओं या लड़कियों से यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को इसकी सूचना दें। इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है महिलाओं को बस अपने मोबाइल में दुर्गा शक्ति एप का प्रयोग करना है। इसके चंद मिनट में पुलिस की टीम आपके पास होगी। इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 8818000108 या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी कॉल कर सकते हैं।
एएसआई नीलम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी कल का भविष्य है। हमें सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। 18 वर्ष से कम आयु के तथा बिना लाइसेंस व हेलमेट के वाहन नहीं चलाना चाहिए। सभी प्रकार के नशे से दूर रहते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए तथा अपने अध्यापकगण व बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए। तभी हम बड़े होकर अच्छे नागरिक कहलाएंगे।
यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास