Yamunanagar News : डीपीएस स्कूल में जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता

0
236
District level sports competition organized in DPS school
महाराजा अग्रसेन स्कूल में विजेताओं को सम्मानित करते प्रबंधक डॉ. सुदेश बंसल।  
(Yamunanagar News) रादौर। डीपीएस स्कूल में जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गुमथला के सात बच्चों ने भाग लिया। जिनमें कशिश, प्रिया, इशिका, खुशी, तनु, इरफ़ान व अगम कोच राम भजन के नेतृत्व में खेलने के लिए गए। वहां पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व चार ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया। सभी बच्चों का राजकीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जो कि 14 से 16 सितंबर के बीच करनाल मे होने निश्चित हुए है।
जिनमें महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का चयन हो गया है। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन स्कूल के प्रबंधक डॉ. सुदेश बंसल ने कहा कि बच्चों की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का इस प्रकार से आगे बढऩा व इस प्रकार से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना अपने आप में ही एक प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन के बच्चे लगातार खेलों में भाग ले रहे हैं। पिछले दिनों भी दो बच्चे नेशनल स्तर पर हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलस लेकर आए। इस प्रकार से बच्चे अन्य स्थानों पर भी गए और इस सेशन में अभी तक 38 गोल्ड मेडलस पर कब्जा जमा चुके हैं। उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब गोल्ड मेडलस पर कब्जा राम भजन कोच के नेतृत्व में ही हो पाया है। वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि बच्चे खेल प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ सके। इस अवसर पर अन्य अध्यापकों ने भी बच्चों को स्कूल पहुंचने पर बधाई दी और उनका फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नाजुक अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर रोहित अग्रवाल, वाइस प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंगला, विशा कंबोज, मोनिका कंबोज आदि ने बच्चों को बधाई दी।