(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेंगे सुशासन पुरस्कार
सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी करेंगे कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत
इसके अलावा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय, सत्कार,वास्तुकला मंत्री कृष्ण कुमार बेदी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जिला परिषद के सीईओ वीरेन्द्र सिंह ढुल, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, डीआईओ विनय गुलाटी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हरियाणा पुलिस की अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल का मंचन 21 दिसंबर को अलवर में
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में उप निगम आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं