Yamunanagar News : जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गांव हडौली में किया रात्रि ठहराव सुनी समस्याएं

0
51
जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गांव हडौली में किया रात्रि ठहराव सुनी समस्याएं
जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गांव हडौली में किया रात्रि ठहराव सुनी समस्याएं

(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपमंडल छछरौली के गांव हडौली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रात्रि ठहराव कर लोंगो की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण कराया।

कार्यक्रम में सरबजीत निवासी हडौली ने अपने घर के आगे से कुरड़ी उठवाने बारे शिकायत दी जिस पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को कुरड़ी उठवाने के आदेश दिये। हडौली गाँव से ही सीमा रानी ने परिवार पहचान पत्र बनवाने, मीना व आत्मा राम ने बिजली बिल ठीक करवाने बारे, रामावतार ने आधार कार्ड व वोटर कार्ड बनवाने बारे,रायसिंह, रीना, संजीव,सतपाल, सुरेश, रशीदा, कमलेश आदि ने 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिलवाने बारे, सचिन शर्मा ने आधार कार्ड बनवाने बारे, दादूपुर सैनी निवासी गुरमीत पाल ने गंदे पानी की निकासी करवाने बारे, राजेंद्र कुमार ने विदुर पेंशन लगवाने बारे, तिहानो गाँव के लोगों ने सोम नदी की पटरी को पक्की बनवाने बारे, गुरमीत आदि ने खानपुरा गाँव से तारुवाला तक गोहर व श्मशान घाट का रास्ता पक्का करवाने सहित लोगों ने अनेकों मांगे उपायुक्त पार्थ गुप्ता के समक्ष रखी।

जिस पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों निर्देश दिये की लोगों की समस्याओं को शीघ्र हल करें। इसी प्रकार मायाराम खानपुर निवासी ने अपनी पुत्री रिया जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है का आधार कार्ड बनवाने बारे उपायुक्त महोदय से गुहार लगाई जिस पर उपायुक्त ने उन्हें तुरंत अगले दिन अपने कार्यालय में बुलाया और कहा कि रिया का आधार कार्ड बना दिया जाएगा।

गांव हडौली के निवासियों रोशन असलम आदि ने जोहड़ के पानी की निकासी के बारे में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में जोहड़ ओवर फ्लो हो जाता है जिससे मकानों में दरारे आ गई है। इस पर उपायुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों को जोहड़ के पानी की निकासी के समाधान के निर्देश दिए। गांव के दो बच्चों रिदम और दिव्यांशु को उनके जन्मदिवस के अवसर पर उपायुक्त महोदय द्वारा उपहार भेंट किया गया।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार, उप मंडल अधिकारी छछरौली रोहित कुमार, तहसीलदार छछरौली सुदेश मेहरा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सचेत मित्तल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास